Paris Olympics

Paris Olympics: शूटर मनु भाकर ने रचा इतिहास..भारत को दिलाया पहला मेडल

Trending खेल
Spread the love

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल कर दिया

Paris Olympics: भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर (Manu Bhakar) इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में कमाल कर दिया और भारत के लिए पहला मेडल जीतने में सफल रहीं। 22 साल की मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता और इतिहास रच दिया। ओलंपिक में ये मनु भाकर का पहला मेडल रहा जबकि पिछले ओलंपिक यानी 2018 में टोक्यो में वो किसी भी इवेंट में क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थीं। मनु भाकर ओलंपिक में भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच.. जानिए कब होगा मुकाबला?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मनु भाकर (Manu Bhakar) ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 221.7 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में पहले नंबर पर कोरिया की ओह ये जिन रहीं जिन्होंने 243.2 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल जीता और ये ओलंपिक रिकॉर्ड भी रहा। वहीं इस इवेंट में दूसरे नंबर पर कोरिया की किम येजी रहीं जिन्होंने 241.3 अंक हासिल किए और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं मनु

इससे पहले ओलंपिक (Olympics) के इतिहास में भारत को शूटिंग में चार मेडल मिले थे, लेकिन चारों बार पुरुष शूटर ने ये सफलता हासिल की थी। भारत के लिए शूटिंग में पहला मेडल 2004 एथेंस ओलंपिक ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीता था और उन्होंने मेन्स डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल हासिल किया था। इसके बाद 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था।

भारत को शूटिंग में तीसरा मेडल 2012 लंदन ओलंपिक (London Olympics) में मिला था और इस बार गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद लंदन ओलंपिक 2012 में ही विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। अब मनु भाकर ने कमाल कर दिया और वो भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं।

Pic Social Media

मनु भाकर का मेडल पक्का

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिला दिया है।

मनु भाकर तीसरे नंबर पर

मनु भाकर 160.9 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।IPL में होगी ‘सिक्सर किंग’ की वापसी! इस चैंपियन टीम के बनेंगे कोच

ये भी पढ़ेः चीन की टोक्यो कांस्य पदक विजेता रानक्सिन जियांग छठे स्थान पर हैं।

मनु भाकर तीसरे नंबर पर खिसकीं

मनु भाकर 140.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। फाइनल में तुर्की के सेवल तरहान सातवें स्थान पर हैं।

मनु भाकर दूसरे स्थान पर पहुंचीं

मनु भाकर 121.2 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि हंगरी की वर्नोइका मेजर आठवें स्थान पर रहीं।

मनु भाकर की शानदार शुरुआत

मनु भाकर (Manu Bhakar) पांच शॉट की पहली सीरीज में 50.4 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। दो शॉट्स के बाद मनु तीसरे स्थान पर हैं। वह मेडल के दावेदारों में बरकरार हैं। मनु भाकर 5-5 शॉट की दो सीरीज के बाद 100.3 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। अब हर दो शॉट के बाद एलिमिनेशन शुरू होगा।

फाइनल मुकाबला शुरू

मनु भाकर (Manu Bhakar) का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वह पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिला पाएंगी? मनु ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद की जा सकती है कि यह स्टार निशानेबाज देश को पहला पदक दिलाने में सफल रहेंगी।