Haryana

Haryana News: CM Nayab Saini ने 5 अगस्त को बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana: मानसून सत्र की तारीख पर लगेगी मुहर

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आने वाली 5 तारीख को बुलाई है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) की डेट भी फाइनल हो सकती है। आपको बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है और सभी राजनीतिक दल फील्ड में अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं, इसलिए इस बार का मानसून सत्र काफी छोटा होने की संभावना है।
ये भी पढे़ंः Panchkula: पंचायत कार्यक्रम में CM सैनी का बड़ा बयान..कहा विकास की नई ऊंचाई पर हरियाणा

Pic Social media

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक 5 अगस्त को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा (Haryana) सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे से होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय इस बैठक की तैयारियों में पूरे जी-जान से लगे हुए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अधिकारियों को मिला निर्देश

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा तैयार करने के लिए मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने प्रदेश के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें जरूरी हिदायतें जारी कीं। मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों और प्रशासनिक सचिवों से कहा है कि वे ऐसे प्रस्ताव बनाकर उनके कार्यालय में तुरंत भेजें, जिन्हें सरकार अपनी नई योजना के रूप में लागू कर सकती है।

ये भी पढे़ंः CM Vishnu Deo Sai: समाज के सशक्तीकरण से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण

प्रोजेक्ट की बनाएं डिटेल

मुख्यमंत्री कार्यालय को अगर सुझाव पसंद आया तो उन पर सीएम नायब सैनी की मंजूरी लेने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल की बैठक के एजेंडे में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही सभी उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने जिलों में उन सभी प्रोजेक्ट की डिटेल तैयार कर प्रेषित करें, जो पूरे हो गए हैं और जिनका लोकार्पण अथवा उद्घाटन तुरंत हो सकता है।

ऐसे सभी पेडिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत मुख्यमंत्री से कराने की सरकार की तैयारी है, क्योंकि सरकार के पास चुनाव में उतरने से पहले बहुत कम समय बचा है। इसलिए अधिक से अधिक प्रोजेक्ट की शुरुआत कर बीजेपी सरकार इसका श्रेय लेने के प्रयासों में है।