Governors Change

देश के 10 राज्यों के राज्यपाल बदले..कौन कहां गए..ख़बर पढ़िए

Trending एजुकेशन
Spread the love

Governors Change: देश के 10 राज्यों के राज्यपाल बदले गए है।

Governors Change: देश के 10 राज्यों के राज्यपाल (Governor) बदले गए है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शनिवार देर रात महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नई नियुक्ति की है। पढ़िए कौन कहां गए…
ये भी पढ़ेः Kota Institute Fee: कोटा से मेडिकल-इंजीनियरिंग करने वालों के लिए खुशखबरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन (President’s House) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनकी जगह गुलाब चंद कटारिया को नियुक्त किया गया है जो फिलहाल असम के राज्यपाल हैं।

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Laxman Prasad Acharya) अब असम के नये राज्यपाल होंगे। उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। सी.पी. राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नये राज्यपाल होंगे। वह फिलहाल झारखंड के राज्यपाल हैं। उनके पास तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी है।

संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) को झारखंड का और जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। हरिभाऊ किशनराव बाग्डे को राजस्थान, रमन डेका को छत्तीसगढ़ और सी.एच. विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही के. कैलाशनाथ को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।

ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR में बहुत से अच्छे स्कूल मौजूद हैं, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी महंगी फीस सबको हैरान कर देती है।

इन राज्यों को मिले नए गवर्नर

हरिभाऊ किशन राव बागडे – राजस्थान

जिष्णु देव वर्मा – तेलंगाना

संतोष कुमार गंगवार – झारखंड

सीपी राधा कृष्णनन – महाराष्ट्र

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य – असम और मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार

गुलाब चंद कटारिया – पंजाब

रमन डेका – छत्तीसगढ़

सीएच विजयशंकर – मेघालय

ओम प्रकाश माथुर – सिक्किम

के. कैलाशनाथन – पुडुचेरी के उपराज्यपाल