भारत किसी भी सूरत में पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है।
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल यानी 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) को लेकर आईसीसी पाकिस्तान (Pakistan) से मेजबान छीन कर किसी और देश को दे सकता है। ये फैसला 19 से 22 जुलाई के बीच श्रीलंका में होने वाले आईसीसी (ICC) की बैठक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः IPL में होगी गौतम अडानी की ग्रैंड एंट्री! इस चैंपियन टीम पर करेंगे कब्जा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दरअसल, भारत किसी भी सूरत में पाकिस्तान (Pakistan) जाने को तैयार नहीं है। अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेती है तो फिर पूरा टूर्नामेंट की खटाई में पड़ सकता है। ऐसे में आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में करा सकती है।
सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अब श्रीलंका या दुबई में खेली जा सकती है। हालांकि, पहले रिपोर्ट आई थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में खेलती। ये भी कहा जा रहा था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेल सकती है। हालांकि, अब आईसीसी पूरा टूर्नामेंट ही दुबई या श्रीलंका में करवाने के मूड में नज़र आ रहा है।
ये भी पढ़ेः टीम चयन में चली गौतम ने बड़ी चाल, अय्यर सहित KKR के इन खिलाड़ियों को दिया मौका
भारत ने पहले ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। इस निर्णय को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रभावशाली क्रिकेट बोर्ड से समर्थन मिला है। ICC की बैठक के दौरान, अन्य देश भी भारत के निर्णय और उसके बाद स्थल परिवर्तन का समर्थन कर सकते हैं। इस समर्थन का एक महत्वपूर्ण कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते हैं और अच्छी खासी आय अर्जित करते हैं।
भारत के साथ अनुकूल संबंधों को देखते हुए, ऐसी अटकलें हैं कि श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार दिया जा सकता है। हालांकि, क्वालीफाई करने में विफल रहने के कारण, श्रीलंका शायद टूर्नामेंट में भाग न ले।