Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि टीम इंडिया (Team India) अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी से अनुरोध करेगा कि उनके मैच दुबई या श्रीलंका में कराया जाए।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के नए कोच गंभीर ने किया करोड़ों की डील, सैलरी जान हो जाएंगे हैरान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मेंजबानी इस बार पाकिस्तान करेगा। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को शेड्यूल का प्रपोजल भी दिया है, जिसके अनुसार यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। लेकिन बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात करेगा। बीसीसीआई आईसीसी से ये मांग करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई या श्रीलंका में कराई जाए।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल,सपोर्ट स्टाफ के लिए त्याग दिए इतने करोड़
पीसीबी के अनुसार भारत के सभी मैच लाहौर में कराए जाएंगे। पाकिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट के लिए तीन वेन्यू चुने हैं। इसमें लाहौर के अलावा रावलपिंडी और कराची का नाम भी शामिल है। पीसीबी का कहना है कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो उसके मैच भी लाहौर में ही कराए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक न तो आधिकारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान किया गया है और ना ही ये पक्का है कि भारतीय टीम मुकाबलों के लिए पाकिस्तान जाएगी। ऐसे में ये खबर पाकिस्तान बोर्ड को झटका दे सकता है।