IND vs ZIM: टी20 में विश्व कप में 17 साल का सूखा खत्म कर जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर गई युवा टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे मैच में 23 रन से जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के नए कोच गंभीर ने किया करोड़ों की डील, सैलरी जान हो जाएंगे हैरान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी ओपनर और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिन्होंने ने 49 गेंदों पर 3 छक्कों और 7 चौके की मदद से 66 रन बनाए तो वहीं उनका साथ दिया विश्व कप टीम में शामिल रहे यशस्वी जायसवाल ने जिन्होंने ने 27 गेंदों पर 36 रनों की तेज पारी खेल टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। पिछले मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा आज कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 182 तक पहुंचाया। गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रन बनाए। जिम्बाब्वे के तरफ से ब्लेसिंग मुजारबानी और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल,सपोर्ट स्टाफ के लिए त्याग दिए इतने करोड़
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 39 रनों पर ही उसके 5 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद डायोन मायर्स 65 और क्लाइव मडांडे 39 ने लास्ट तक जरूर संघर्ष किया पर अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए और जिम्बाब्वे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 159 रन ही बना सका।
भारत के तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया तो वहीं आवेश खान ने 2 और खलील अहमद ने 1 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा मैच अब 13 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज सीरीज कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।