jam in greater noida

Greater Noida का जाम ख़त्म करने वाला प्राधिकरण का प्लान पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बहुत ही जल्द अब ग्रेटर नोएडा में लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने कासना में लगने वाले जाम (Jam) से छुटकारा दिलाने के लिए यूटर्न (U turn) बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह यूटर्न 6 करोड़ रुपये की लागत से एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यहां फुटओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) का निर्माण भी होना है। खास बात यह है कि ऐसी योजना बनाई गई है कि निर्माण के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।
ये भी पढे़ंः Greater नोएडा-दिल्ली से मेरठ-हरिद्वार जाने वाले खबर जरूर पढ़ें

Why are Greater Noida Authority officials in fear?
Pic Social Media

आपको बता दें कि हर दिन सूरजपुर-कासना रोड पर सुबह से लेकर रात तक ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा रहता है। कासना में बाजार होने के कारण से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो काफी लंबा जाम भी रहता है। यहां से आने जाने वाले लोगों की राहत के लिए कट बना रखा था, लेकिन इसका कोई विशेष लाभ नहीं हुआ। सर्वे के बाद यूटर्न की योजना बनाई गई, जिस पर अब काम शुरू हो गया है। यह यूटर्न 200 मीटर से ज्यादा लंबा है। यूटर्न बनने से औद्योगिक सेक्टर कासना साइट-5, ईपीआईपी, जिम्स, जीबीयू के साथ सिरसा और खेरली नहर की तरफ जाना बहुत ही आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि कासना से होकर औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी में जाने के लिए रास्ता है। कासना-सूरजपुर रोड आगे जाकर सिरसा और घंघोला से होकर दनकौर-सिकंद्राबाद रोड से जुड़ता है। सिरसा गोल चक्कर के पास 130 मीटर रोड से भी कनेक्टिविटी है। 130 चौड़ी रोड ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में चार मूर्ति को कनेक्ट करती है। दनकौर और सिकंद्राबाद की तरफ से आने वाले लोग कासना से होकर दिल्ली की तरफ जाते हैं। कासना में यूटर्न बनने से इन लोगों का सफर आसान हो जाएगा। यूटर्न के साथ फुटपाथ और ड्रेन का निर्माण भी होना है।

ये भी पढे़ंः रेस के रोमांच के लिए हो जाइए तैयार..नोएडा में फिर होना जा रहा है Indian MotoGP

फुटओवर ब्रिज भी प्रस्तावित

इसके साथ ही सेक्टर साइट-5, आईपीआईपी स्थित फैक्टरियों में बड़ी संख्या में लोगों नौकरी करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए यहां फुटओवर बनाना भी प्रस्तावित है। इस पर भी बहुत जल्द ही काम शुरू होने वाला है। ट्रैफिक का दबाव होने के कारण से सड़क पार करते समय हादसा होने का डर रहता है।

खत्म होगा जाम का झाम

कासना साइट-5 और ईपीआईपी में उद्यमियों और वीआईपी लोगों का हर दिन आना जाना लगा रहता है। कासना में जाम और कनेक्टिविटी बेहतर न होने के कारण से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए यूपीसीडा के अधिकारियों ने भी समाधान निकालने की सिफारिश प्राधिकरण के सीईओ से की थी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि कासना में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए यूटर्न का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसके बनने से औद्योगिक सेक्टर साइट-5 के साथ सिरसा की ओर जाना आसान हो जाएगा। शहर में जहां पर भी जाम की समस्या है, उसके निस्तारण की कोशिश की जा रही है।