Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) के नेतृत्व बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आने के साथ ही सीएम नायब सिंह सैनी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए है। इसी के चलते वह रोजाना किसी ना किसी स्थान पर किसी नेता को बीजेपी (BJP) में शामिल करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः पूर्व CM हुड्डा पर CM नायब सैनी का तंज..कहा खट्टर जी मेरे आदर्श थे और रहेंगे
आपको बता दें कि चंडीगढ़ संत कबीर कुटीर (Chandigarh Sant Kabir Kutir) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस समेत दूसरे अन्य दलों के करीब 1000 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई विधायक किरण चौधरी के नेतृत्व में सरपंच, पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, नंबरदार और गांव के कई मौजिज लोगों ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली।
इसके साथ ही हरियाणा यूथ कांग्रेस के लीडर एवं कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके कई नेता भी बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) ने पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को विकास पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि बंसीलाल प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी और उन्हें भी उनसे कई चीजें सीखने को मिली। सीएम सैनी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से बीजेपी का परिवार अब पहले से और ज्यादा बड़ा हो गया है।
महिलाएं परिवार को बढ़ाती हैं आगे
सीएम सैनी ने राजनीतिक विरासत को लेकर महिलाओं पर कांग्रेस नेता की ओर से की गई टिप्पणी पर भी पलटवार किया। सीएम नायब सैनी ने कहा कि महिलाएं हमारे परिवार को आगे बढ़ाती हैं और विकास की भूमिका में महिलाओं का बड़ा हाथ है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है।
संविधान को लेकर भी कांग्रेस लगातार कर रही दुष्प्रचार
सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) ने संसद में हिंदुओं को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बचपने जैसी बातें करते हैं। हुड्डा जी राहुल गांधी को ज्ञान बढ़ाने के लिए किताब दें, जिससे उनका ज्ञान सही हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। साथ ही वह संविधान से भी छेड़छाड़ करती रही है। संविधान को लेकर भी कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर रही है। इस प्रकार के लोग एक निर्धारित एजेंडा चलाते हैं।
चौधरी बंसीलाल से सीखने को मिला
सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारा हरियाणा कैसे आगे बढ़े उन्होंने इसी को लेकर लगातार काम किया। मेरा चौधरी बंसीलाल से किसी न किसी काम को मिलना हुआ करता था। चौधरी सुरेंद्र सिंह से भी कई बार मेरा मिलना हुआ, क्योंकि गठबंधन में सरकार थी, चौधरी बंसीलाल से सीखने को मिलता था।
ये भी पढ़ेः CM नायब सैनी के प्रतिनिधि होंगे कैलाश सैनी..बोले बड़ी जिम्मेदारी के लिए CM की धन्यवाद
हरियाणा में अबकी बार नायब सिंह सैनी की सरकार आना तय
कांग्रेस छोड़कर आई तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि मैं सीएम नायब सैनी की कायल हूं। हरियाणा में अबकी बार नायब सिंह सैनी की सरकार आना तय है। ये सीएम ही हैं कि इन्होंने सरपंचों की मौज करवा दी। आने वाले समय में सूबे में एक बहुत बड़ी मीटिंग की जाएगी। कांग्रेस पर हमला करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ बोलती है, कांग्रेस के लोग झूठ बोलने का काम करते हैं। कांग्रेस षड्यंत्र करती है।
सीएम नायब सैनी लोगों के हितों में काम कर रहे
सीएम हाउस में ज्वाइनिंग से पहले पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है। हम सब इकट्ठा होकर आए हैं। हम बीजेपी को मजबूत करने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास कार्य किए हैं, यही कारण है कि तीसरी बार सत्ता में बीजेपी आई है। कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देती है। सीएम नायब सैनी लोगों के हितों में काम कर रहे हैं।