Noida News: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपको बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा में पीएनबी (PNB ) ने 8 हजार बैंक अकाउंट को बंद कर दिए हैं। बैंक की ओर से बताया गया है कि इन सभी अकाउंट (Account) लगभग पिछले तीन सालों से कोई ट्रांसजेक्शन नहीं हो रहा था। कई बार इनके खाताधारकों को नोटिस और दूसरे माध्यम खाते को चालू रखने के लिए चेतावनी भी दी जा चुकी है। इन सभी को 31 मई तक का समय भी दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी खाताधारक (Account Holder) ध्यान नहीं दे रहे थे। जिसके कारण बैंक ने यह एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में लगेगी गौतमबुद्ध की 75 फीट ऊंची प्रतिमा..जानिए कहां होगी स्थापित?
सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया गया फैसला
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में 10 हजार खाताधारकों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिनके खाते तीन साल तक निष्क्रिय रहने या जीरो बैलेंस होने के बाद भी बंद नहीं किए गए हैं। वहीं, इनमें लॉकर या डीमैट खाते भी हैं। इसके साथ ही 25 साल से कम ऐज के ग्राहकों और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए खोले गए खातों को अभी बंद नहीं किया गया है। अगर कोई अकाउंट कोर्ट, इनकम टैक्स या किसी अन्य वैधानिक संस्था के आदेश पर फ्रीज किया गया है तो उन खातों को भी इससे छूट मिली है। बैंक अधिकारियों के अनुसार निष्क्रिय खातों को बंद करने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। कई बार निष्क्रिय खातों का गलत प्रयोग भी होने लगता है।
ये भी पढ़ेंः Noida: साफ्टवेयर इंजीनियर की कार पर फायरिंग..सोसायटी में दहशत
कई बार भेजा जा चुका था नोटिस
लीड बैंक मैनेजर इंदु जायसवाल ने बताया कि किसी खाते के निष्क्रिय होने के बहुत वजह हो सकती है। संभव है कि खाताधारक एक से अधिक खातों का प्रयोग कर रहा हो। यह भी हो सकता है कि उसकी मौत हो गई हो। ऐसे में बैंक कई बार नोटिस भेजता है। लेकिन उसके बाद भी अगर इसे एक्टिवेट नहीं किया जाता है तो इसे निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है। फिर अगर बैंक चाहे तो इसे बंद भी कर सकता है।