Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के लोगों को जल्द ही जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और प्राधिकरण ने मिलकर कवायद शुरू की है। इसके लिए प्राइवेट एजेंसी (Private Agency) की सहायता से योजना तैयार की जा रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जाम वाले इलाकों में सर्वे किया जाएगा। एजेंसी ने ट्रायल के तौर पर ग्रेटर नोएडा के पंचमुखी हनुमान चौक (Panchmukhi Hanuman Chowk) के ट्रैफिक का अध्ययन कर अपनी योजना सौंप दी है।
ये भी पढ़ेंः Supertech सुपरनोवा के फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव (DCP Traffic Anil Yadav) ने जानकारी दी कि कानपुर और लखनऊ में काम करने वाली एक एजेंसी ने बिसरख स्थित पंचमुखी हनुमान चौराहे को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक हफ्ते तक यहां के ट्रैफिक को समझा। इसके बाद उसने अपनी योजना तैयार की है। एजेंसी ने कहा है कि इस चौराहे पर चारों तरफ से ट्रैफफ आता है और गौर चौक पर मिलता है। गौर चौक पर नोएडा, गाजियाबाद और एक मूर्ति की तरफ से भी ट्रैफिक आता है। पंचमुखी चौक के पास बिजली का एक खंभा है, जो ट्रैफिक संचालन में समस्या का कारण बन रहा है। इसे स्थानांतरित करना होगा। यहां पर पैदलपार पथ, दिशा सूचक चिह्न समेत अन्य व्यवस्थाएं भी होगी।
ये भी पढ़ेंः घर में ट्यूशन पढ़ाने वाले मास्टरजी से सावधान! पेरेंट्स की आंखें खोल देने वाली ख़बर
उन्होंने आगे बताया कि चौराहे पर मिलने वाली चारों तरफ की सड़कों पर सिर्फ एक तरफ सर्विस लेन है और वहां नाला है। एजेंसी ने तीनों सड़कों पर सर्विस लेन बनाने का सुझाव पेश किया है। एजेंसी के मुताबिक, इससे यहां पर जाम की समस्या से बचा जा सकता है। एजेंसी के सुझावों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है। नोएडा में भी जाम की समस्या को लेकर इस एजेंसी की सहायता से योजना बनाई जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 38 ऐसे स्थान हैं, जहां पर जाम की समस्या है। इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराने की तैयारी है। एजेंसी के अधिकारियों की नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस के साथ जल्द बैठक आयोजित होगी।
यहां लगता है लंबा जाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई ऐसे स्थान हैं, जहां लोग हर दूसरे दिन जाम के झाम का सामना करते हैं। इनमें नोएडा का सेक्टर-15 ए, दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-60, सेक्टर-62 मॉडल टाउन, सेक्टर-18, सेक्टर-37, डीएनडी से नीचे उतरने वाला लूप और ग्रेनो में नोएडा एक्सटेंशन गौर सिटी, परि चौक, शाहबेरी, इको विलेज फर्स्ट के सामने, सूरजपुर मुख्य है।