Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शीतल अंगुराल पर हमला बोला है। सीएम मान ने कहा कि धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। बता दें कि सीएम मान ने बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल की ओर से उनके परिवार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर पलटवार किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः OTS-3 की शानदार सफलता..137.66 करोड़ रुपए का कर राजस्व जमा: चीमा
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शीतल अंगुराल को चेताया कि हमसे पंगा मत लो। हमारे ऊपर तुम्हारी तरह नशा तस्करी के लिए एनडीपीएस का केस नहीं है। यह बहस करने की धमकी किसी और को देना, हमसे जब मर्जी हो बहस कर लेना।
5 तारीख का क्यों कर रहे हो इंतजार: सीएम मान
5 तारीख का इंतजार क्यों कर रहे हो, आज ही बहस कर लो। सीएम भगवंत मान ने यह बातें ‘आप’ प्रत्याशी मोहिंदर भगत के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि शीतल को बहुत समझाया कि अपनी भ्रष्ट गतिविधियां बंद कर दे, लेकिन वह नहीं माना। आप में रहते हुए उसे दो नंबर का काम करने में दिक्कत होती थी। इसलिए वह बीजेपी में चला गया। हालांकि हम उसे वहां भी भ्रष्टाचार करने नहीं देंगे।
बिना कोई रिश्वत के 43 हजार नौजवानों को दी सरकारी नौकरी
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बुधवार को जालंधर वेस्ट हलके के नकोदर चौक व अवतार नगर सहित कई इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कीं। सीएम मान ने कहा कि हमने पंजाब में करीब 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए गए हैं, जिससे रोजाना लोगों के 60 लाख रुपये बचने लगा है। हमने एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की। 600 यूनिट बिजली मुफ्त की और बिना कोई रिश्वत के 43 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी।
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार ने रामपुर में लगवाया “सरकार तुहाडे द्वार” कैंप, घर बैठे लोगों को फायदा
राजनीति मैं रुपये कमाने नहीं आया: सीएम मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि वह राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आए हैं। अगर मुझे पैसे कमाने होते तो मैं आज तक करोड़ों रुपये कमा चुका होता। आज से 20 साल पहले मैं एक शो के लिए 25 लाख रुपये लेता था और विदेश में एक शो के लिए 70 लाख रुये मिलते थे। जिस दिन उनके ऊपर एक रुपये का भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा, उस दिन वह खुद ही राजनीति छोड़ देंगे।
सीएम मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी व कांग्रेस के लोग आपके पास आएंगे, लेकिन उन्हें वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर वे जीत भी जाएंगे तो भी काम तो मुझे ही करना है। इसलिए मोहिंदर भगत को जिताएं।