CBSE Board Exam News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) एवं देशभर के स्कूलों (Schools) के बीच सत्र 2025-26 से साल में 2 बार कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने पर सहमति बन गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सत्र 2025-26 से सीबीएसई (CBSE) की ओर से दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जनवरी एवं अप्रैल महीने में कराया जाएगा। पहली बार परीक्षाएं 2026 के जनवरी माह में आयोजित की जाएगी और इसी साल अप्रैल माह में दूसरी बार बोर्ड एग्जाम (Board Exam) का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं नर्सिंग का कोर्स..ये रही पूरी डिटेल
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा नीति, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF), ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार (APAAR ID), साल में दो बार बोर्ड परीक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स (Principals) के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। इसमें कुछ बैठकें ऑनलाइन भी हुई हैं।
स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार इन परीक्षाओं में ले सकेंगे भाग
10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं (Students Board Exams) में अपनी सुविधानुसार एक बार या दोनों बार भाग ले सकेंगे। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहेंगे वे भी दोनों सेशन की परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स इसमें से अपना बेस्ट स्कोर चुन सकेंगे। स्टूडेंट्स चाहें तो वे केवल एक ही सत्र की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
2025-26 सत्र में होगा पुराना सिलेबस शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सत्र 2025-26 में बोर्ड एग्जाम पुराने सिलेबस के आधार पर ही संपन्न करवाई जाएंगी। नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Noida के TOP इंजीनियरिंग कॉलेज..जो प्लेसमेंट के लिये हैं मशहूर
प्रिंसिपल्स ने 3 विकल्पों में से चुना ये विकल्प
पहला विकल्प था कि उच्च शिक्षा के सेमेस्टर सिस्टम की तरह साल में हर सेमेस्टर के अंत में आधे-आधे सिलेबस की एक परीक्षा ली जाए। यह सितंबर और मार्च में हो।
दूसरा विकल्प यह था कि अभी जिस तरह मार्च-अप्रैल की बोर्ड परीक्षा के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री एग्जाम होते हैं। उस समय सप्लीमेंट्री (Supplimentry) की जगह पूरी बोर्ड परीक्षा कराई जाए।
वहीं तीसरा विकल्प था कि जैसे जेईई मेंस के लिए जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षाएं कराई जाती हैं। उसी तरह पूरे सिलेबस की बोर्ड परीक्षाएं भी एक बार जनवरी तो दूसरी बार अप्रैल में कराई जाएं।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams) के लिए इन विकल्पों में से देश के 10 हजार से ज्यादा स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने तीसरा विकल्प चुना है। इसके तहत जेईई मेंस एग्जाम की तरह ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सेशन में करवाया जाये और सभी छात्रों को इसमें शामिल होने की अनुमति मिले।
नई किताबें आने में लगेंगे दो साल
वहीं साल 2025-26 में बोर्ड एग्जाम (Board Exam) पुराने सिलेबस के आधार पर कराई जाएंगी। नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नई किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की नई किताबें मुहैया कराई जाएंगी।