ज्योति शिंदे, एडिटर
सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे कि 9 साल की बच्ची और टीवी चैनल की एडिटर। लेकिन ये सौ फीसदी सच है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली की रहने वाली मरियम अहमद राना अपना खुद का न्यूज़ चैनल चलाती हैं। Maryam rana के नाम से ये न्यूज़ चैनल यूट्यूब पर है। मरियम अपने न्यूज़ चैनल के लिए एंकरिंग से लेकर रिपोर्टिंग और एडिटिंग का सारा काम खुद करती हैं।
मरियम के न्यूज़ चैनल की शुरुआत 2020 में लॉकडाउन के दिनों में हुई थी। लॉकडाउन में स्कूल की छुट्टियां होने की वजह से मरियम अपना न्यूज़ चैनल बनाने का आइडिया आया और फिर कोरोना और लॉकडाउन की खबरों के साथ चैनल की शुरुआत की गई।
कुछ ही दिनों में मरियम की न्यूज़ चैनल में काफी सारे सब्सक्राइबर्स जुड़ गए और धीरे-धीरे कर कर चैनल चलने लगा, मरियम दिल्ली के सेंट जॉर्ज स्कूल में पांचवी क्लास की छात्रा है। मरियम हिंदी और कंप्यूटर के विषय में नेशनल ओलंपियाड का गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। पढ़ाई के साथ-साथ मरियम एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी काफी तेजतर्रार हैं। हाल ही में मरियम ने ऑरिगामी के इंटर स्कूल कंपटीशन में फर्स्ट प्राइज जीता है।
आपको बता दे कि जरूरतमंदों की मदद के लिए मरियम हमेशा तैयार रहती हैं। लॉकडाउन में भी मरियम ने भूखे लोगों की मदद के लिए अपनी गुल्लक दिल्ली पुलिस को डोनेट कर दी थी।
मरियम कहती हैं कि लोगों की मदद करने के लिए ही पत्रकारिता के पेशे में आना चाहती हैं, रजत शर्मा, रवीश कुमार, अंजना ओम कश्यप सुधीर चौधरी, श्वेता सिंह और अजीत अंजुम जैसे बड़े पत्रकारों से मिलना चाहती हैं और उनसे पत्रकार के गुर सीखना चाहती हैं।
संडे और छुट्टी वाले दिन मरियम अपने न्यूज़ चैनल पर काम करती है बाकी दिनों में वह पढ़ाई करती है। मरियम का 5 साल का एक छोटा भाई है जो एंकरिंग करते वक्त कैमरा रोल करना, माइक पकड़ना, ग्रीन बैकग्राउंड तैयार करने में मरियम की मदद करता है।
मरियम की ख्वाहिश है कि वह एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले साथ ही मरियम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से भी मिलना चाहती हैं। मरियम के पिता तनवीर राणा भी पत्रकारिता के पेशे में ही हैं।
मरियम के यूट्यूब चैनल देखने के लिए यूट्युब चैनल का लिंक नीचे दिए गया है।
मरियम के भविष्य के लिए खबरीमीडिया की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।
Read: Mariyam rana, khabrimedia, Delhi, Pm Narendra Modi, cm Arvind Kejriwal
wow very good Maryam, get more success in your life, God bless you.