Jyoti Shinde,Editor
2024 का लोकसभा चुनाव अब नजदीक है। इसके साथ ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। आज 26 मई को मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में आज अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर सरकार जमकर अपनी उपलब्धियों को गिना रही है. बताया जा रहा है कि पिछले 9 सालों में कैसे सरकार ने बड़े फैसले लिए और लोगों के लिए क्या-क्या किया. इसे लेकर कांग्रेस ने आज एक बुकलेट भी जारी किया जिसमें पार्टी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष में 9 सवाल पूछ डाले।
ये भी देखें: बिहार में तो गज़बे हो गया भाई..वीडियो देखिए
वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से इसे नाकामी के 9 साल बताया जा रहा है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें मोदी सरकार के 9 साल का जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने बेरोजगारी से लेकर महंगाई और बाकी तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है और कहा है कि बदहाली के 9 साल पूरे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bollywood: टीवी के लोकप्रिय कलाकारों का यूं चले जाना…
कांग्रेस ने गिनाई खामिया
कांग्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, “आज मोदी सरकार को 9 साल हो गए. ये ‘नाकामी के 9 साल’ हैं. देश की बदहाली के 9 साल हैं. इन 9 वर्षों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही फैसलों की मार झेलनी पड़ी. जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. बस तारीख पर तारीख देते रहे. जैसे- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, 2022 तक सबको घर देने का वादा, कालाधन लाकर 15 लाख देने का वादा, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा…ये तो बानगी भर है, इनके जुमले गिनने बैठें तो गिनते हुए कई दिन बीत जाएं.