9 December Ka Rashifal

9 December Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

9 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

9 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार का दिन है। अष्टमी तिथि सोमवार सुबह 8 बजकर 3 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। 9 दिसंबर को देर रात 1 बजकर 6 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही सोमवार दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 9 दिसंबर को पंचक है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: कलाई से कलावा उतारने का सही समय क्या है?

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों के लिए दिन करियर के लिहाज से बहुत अच्छा है। आपको लाभ होगा और सम्मान भी मिलेगा। अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है। पुराने दोस्तों से मदद मिलेगी और नए दोस्त भी बनेंगे। जीवनसाथी के परिवार से भी सम्मान मिलेगा। शाम का समय आनंददायक और लाभदायक रहेगा और आपके लिए तरक्‍की के योग बन रहे हैं।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए किसी काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको काम को लेकर अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ेगी, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। संतान के पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। किसी नई प्रॉपर्टी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जिससे आपकी संपत्ति में इजाफा होगा।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। सेहत से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। अचानक से कुछ लाभ भी हो सकता है, जिससे खुशी बढ़ेगी। बच्चों से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी। कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। आपके लिए पैसों का निवेश करने के लिए दिन अच्‍छा है। आपको आगे चलकर लाभ के साथ तरक्‍की मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कर्क राशि (Cancer)   आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा।आपको अपने कामों में मनचाही सफलता मिलेगी, जिससे आपको खुशी होगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप अपने बिजनेस में कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि वालों के लिए करियर के मामले में दिन अच्छा है। हर मामले में लाभ होगा। किसी की बातों में आने से बचें और अपने काम पर ध्यान दें। दोपहर के बाद सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष से कुछ नाराजगी हो सकती है, इसलिए मीठा बोलें। आपको ऑफिस के लोगों से किसी प्रकार के विवाद में पड़ने से बचना चाहिए। वरना आपका पूरा दिन खराब हो सकता है। ध्‍यान से काम करें और अपनी सेहत पर ध्‍यान दें।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आप कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको परिवार के सदस्यों से पूछकर जाना बेहतर रहेगा। विद्यार्थी किसी स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा की तैयारी के लिए मेहनत करेंगे, जिसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस में आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के लिए दिन शुभ है। अधिकार और संपत्ति में वृद्धि होगी। दूसरों की मदद करेंगे और बुजुर्गों की सेवा भी करेंगे। अपने गुरु के प्रति निष्ठा रखेंगे, जिससे लाभ होगा। नए काम में निवेश करना शुभ रहेगा। आपको अगर किसी कंपनी के शेयर खरीदने हैं तो ऐसा करने के लिए भी दिन शुभ है। आपके धन में वृद्धि होगी और भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके बिजनेस में यदि कोई योजना धन को लेकर रुकी हुई थी, तो वह भी आगे बढ़ सकती है। आपको पार्टनरशिप के लिए किसी से हाथ बढ़ाना पड़ सकता है, जिसमें आप उनकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

ये भी पढ़ेंः Kharmas: जानिये कब से शुरू हो रहा खरमास..शुभ काम क्यों नहीं किए जाते?

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि वालों को करियर में लाभ होगा। विद्या और ज्ञान में वृद्धि होगी। दान-पुण्य करने का मन करेगा। धार्मिक कार्यों में लाभ होगा और लोग मदद करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शाम के बाद कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाने के मौके मिल सकते हैं। आपको धन लाभ होगा और कारोबार में भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। साथी उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपकी एक साथ कई काम को हाथ लगने से व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके सभी कामों को आसानी से कर पाएंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक मिल सकता है। आपको कोई काम को लेकर नई दिशा मिलेगी, जिसमें बड़े सदस्य आपकी पूरी मदद करेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा है। सोच-समझकर नए काम करेंगे। जरूरत के हिसाब से ही खर्च करें। परिवार वाले नुकसान पहुंचा सकते हैं। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और नौकर-चाकरों से सुख मिलेगा। शाम से रात तक मन प्रसन्न रहेगा। यात्रा भी हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी। आपको कहीं निवेश करना है तो कर सकते हैं। इस काम के लिए दिन काफी अनुकूल है। आपको सफलता प्राप्‍त होगी और भाग्‍य का साथ मिलेगा।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए समस्याओं को लेकर आने वाला है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण भी कार्यक्षेत्र में कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं, जिससे आपके बॉस आपके प्रमोशन पर रोक लगा सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचें। राजनीति में आप बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि वहां आपके काफी विरोधी होने की संभावना है। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।