8 September 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 8 सितंबर 2025 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। इस तिथि पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र और सुकर्मा योग का संयोग बन रहा है। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:50 से 12:39 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 7:36 से 09:09 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में संचरण करेंगे।

मेष राशि (Aries) कार्यक्षेत्र में आपका रुका हुआ काम अब बनना शुरू हो सकता है। किसी भी कठिन परिस्थिति को अपनी मधुर वाणी और व्यवहार से सामान्य बना सकते हैं। व्यापार में नए संपर्क बन सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। जीवनसाथी का भी आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा और संतान से कोई अपेक्षित समाचार सुनने को मिल सकता है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको अपनी मेहनत पर भरोसा रखना होगा। आपको अपने अनुभवों से एक अच्छा लाभ मिलेगा और आप खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें विरोधी भी अधिक रहेंगे। आप किसी को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें और अपने धन को सही योजना में लगाएं, नहीं तो डूब सकता है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई डील आपको नुकसान देगी।
ये भी पढ़ेंः Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
मिथुन राशि (Gemini) कार्यक्षेत्र में आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, जिससे सुकून महसूस होगा। लेकिन कामकाज के सिलसिले में यात्रा पर जाते समय सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि, किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का भय बना हुआ है। नौकरी करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा और जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलना होगा। कामकाज में आपको थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा। आप छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध करेंगे, जिससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसको उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके पिताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसको लेकर लापरवाही करना नुकसान देगा।
सिंह राशि (Leo) नौकरी करने वालों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपके लिए आमदनी के नए स्रोत बनेंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा। वहीं, कार्यक्षेत्र में अपनी मधुर वाणी और व्यवहार के चलते आपके सम्मान में वृद्धि होगी। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। लेकिन भागदौड़ ज्यादा रहने से सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आप समस्याओं के आने से परेशान रहेंगे। आपको कुछ नया सीखने को मौका मिलेगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। संतान आपसे किसी वाहन की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपकी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आर्थिक मामलों को लेकर आप लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं।
तुला राशि (Libra) यह दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आर्थिक मामलों में अगर लेन-देन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या चल रही थी, तो अब वह हल हो सकती है। जिससे आपको सुकून महसूस होगा। धन आगमन के चलते आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। व्यापार के मामले में भी लाभ कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे और परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों की व्यस्तता रहने से आपका मन परेशान रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी से कोई भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा, नहीं तो आपकी बात बुरी लग सकती है। आपको अपने खाने-पीने पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर राशि (Capricorn) आर्थिक मामलों में आपका दिन अच्छा रहने वाला है और सफलता मिलने की भी संभावना है। व्यापार में नई योजनाओं और प्रयासों से लाभ मिल सकता है। सहकर्मियों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन आपको किसी भी प्रकार के विवाद और झगड़ों से दूर रहना होगा, अन्यथा बात ज्यादा बढ़ सकती है। परिवार में माता-पिता का विशेष ख्याल रखना भी जरूर रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज आपको धन से संबंधित मामलों में ध्यान देना होगा। आप अपनी जरूरत के कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें और किसी के कहने में आकर कोई निर्णय लेना आपके लिए पछतावा लेकर आएगा। आप अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान दें और किसी नए काम में हाथ थोड़ा सोच समझ कर बढ़ाएं। आपको अपनी संतान को कुछ जिम्मेदारियां देनी होगी, तभी वह आगे बढ़ेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) आपको कुछ बाधाओं और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा हो सकता है कि सोच-समझकर लिए गए फैसलों और कार्यों में भी आपको हानि उठानी पड़े। ऐसे में धैर्य रखना जरूरी होगा। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहें और क्रोध से बचें। आपको कोई विपरीत समाचार भी सुनने को मिल सकता है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, जो आपके लिए बाद में समस्या बन सकती है। किसी वाद-विवाद की स्थिति में आप चुप रहें। कारोबार में आपको कोई बहलाने फुसलाना की कोशिश कर सकता है। आप जीवनसाथी के कहने में आकर किसी योजना में धन लगाने से बचें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

