700 Cr. की संपत्ति के मालिक है ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’,इतनी है सालाना कमाई

Trending क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Saurabh Ganguly: अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता (Prince of Kolkata) के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली (Saurabh Ganguly) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और इसी का नतीज़ा है कि गांगुली आज भी करोड़ों रुपये की कमाई सालाना करते हैं।
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान,इस खिलाड़ी की लगी लौट्री

Pic Social Media

51 साल के सौरभ गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता के बेहाला में एक उच्य-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। गांगुली आज भी उसी घर मे रहते है जहां उनका बचपन बीता था। सौरभ गांगुली के घर की कीमत आज के समय में 10 करोड़ के करीब है जिसमें कुल 48 कमरे है। यहीं नहीं गांगुली ने अपने घर में सफ़ेद,गहरे पीले और भूरे रंग का काफी इस्तेमाल किया है। गांगुली ने अपने ट्रॉफी के लिए लकड़ी के फर्नीचर के साथ कांच के पैनल वाले दरवाज़े के फ्रेम से सजाया है।

Pic Social Media

1996 से 2008 के बीच सौरभ गांगुली ने कुल 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने ने 113 टेस्ट की 188 पारी में 43.18 की औसत से 7212 रन बनाए हैं जिसमे 16 शतक और 35 अर्धशतक बनाये हैं तो वहीं 311 वनडे की 300 पारियों में 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए हैं जिसमे 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए है। अपने जमाने मे सिक्सर किंग के नाम से प्रसिद्ध सौरभ गांगुली उर्फ दादा ने टेस्ट में 57 छक्के तो वनडे में 190 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा गांगुली मध्यम गति से तेज गेंदबाज़ी भी करते थे और उन्होंने ने टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट लिए हैं।

Pic Social Media

सौरभ गांगुली की इतनी है संपत्ति

वेबसाइट नॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक, सौरव गांगुली की नेटवर्थ लगभग 700 करोड़ है। उनकी मंथली इनकम 8 करोड़ से ज्यादा का है। गांगुली प्यूमा कंपनी से हर साल 1.35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं जबकि डीटीडीसी के विज्ञापन से 1 करोड़ साल का लेते हैं। उनके पास जेएसडब्ल्यू सीमेंट, अजंता शूज, माई सर्कल 11, टाटा टेटले, एसीलार लेंस और सेंको गोल्ड का विज्ञापन है। इसके अलावा वह इंडियन सुपर लीग टीम एटलेटिको डी कोलकाता टीम के सह मालिक हैं।

Pic Social Media

सौरभ गांगुली के पास कोलकाता में 10 करोड़ के घर के अलावा लंदन में भी एक 2bhk का आलीशान घर है। इसके अलावा उन्होंने देश में कई जगह प्रॉपर्टी में निवेश किया है।

लग्जरी गाड़ियों के है शौकीन

भारत के इस पूर्व कप्तान को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है। दादा के गैराज में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज हैं। उनकी कार की कीमत 7 करोड़ से ज्यादा है जबकि निजी प्रॉपर्टीज 45 करोड़ की है।

Pic Social Media

बीसीसीआई (BCCI) और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके गांगुली मौजूदा समय में विज्ञापन के अलावा कॉमेंट्री से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. रिटारमेंट के बाद भी उनकी ब्रांड वैल्यू में कोई गिरावट नहीं आई है. वह एक विज्ञापन के लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Pic Social Media

सौरव गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में तब की थी जब वह बच्चे थे। 1990 में सौरव गांगुली ने लगातार रणजी खेला और मैच अपने नाम किया। उसके बाद, सौरव गांगुली ने वनडे में पदार्पण किया और 1996 में भारतीय टीम में फिर से शामिल हो गए। 2000 में सौरव गांगुली ने कप्तानी संभाली और अपनी कप्तानी में टीम को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी दिलवाने के साथ 2003 विश्वकप के फाइनल तक का टिकट दिलवाया।

सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 21 में जीत तो 13 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 15 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है।इसके अलावा गांगुली ने 146 वनडे में कप्तानी की है जिसमे 76 में जीत और 65 में हार का सामना करना पड़ा था।