Ghaziabad News: गाजियाबाद मेट्रो एक्सटेंशन के रूट के अलाइनमेंट में बदलाव हुआ है। अब नया स्टेशन (New Station) वसुंधरा सेक्टर-5 में बनाया जाएगा। मेट्रो की रूट अब कनावनी (Kanavani) तक बनाई और वसुंधरा के बाद साहिबाबाद स्टेशन बनेगा। पढ़ेए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नए साल पर दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी मुक्ति..पढ़िए कैसे?
आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद के बीच मेट्रो एक्सटेंशन (Metro Extension) के रूट का अलाइनमेंट चेंज किया गया है। अब एक मेट्रो स्टेशन और बढ़ जाएगा, यह रूट सीधा साहिबाबाद नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से कनेक्ट होगा।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने अलाइनमेंट जीडीए को दिया था। जीडीए ने भी इसका सर्वे पूरा कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक वसुंधरा एरिया में ही दो जगह पर अब मेट्रो को बाई और दाहिनी तरफ मोड़ने के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। अभी तक यह जमीन आवास विकास परिषद के हिस्से में है।
एक स्टेशन की बदली गई लोकेशन
जीडीए के अधिकारियों ने कहा है कि 2020 की डीपीआर के मुताबिक वसुंधरा सेक्टर (Vasundhara Sector)-7 में मेट्रो का स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन नए अलाइनमेंट में वसुंधरा सेक्टर-5 में मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। इससे प्राइवेट जमीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले इस प्रोजेक्ट 2018 में डीपीआर बनी थी तो वसुंधरा सेक्टर-5 में ही मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किया गया था।
जानिए कौन-सा रहेगा रूट?
नोएडा सेक्टर-62 से सीआईएसएफ रोड से कनावनी तक मेट्रो आएगी। कनावनी (Kanavani) से लेफ्ट होकर वसुंधरा की तरफ जाएगी। वसुंधरा से दाहिने तरफ मुड़ेगी। फिर उसके आगे साहिबाबाद स्टेशन बनेगा, जो नमो भारत के स्टेशन के आसपास ही होगा, दोनों को आपस में कनेक्ट किया जाएगा।
लगभग 4 की जगह 5 स्टेशन होंगे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले डीपीआर में केवल 4 स्टेशन प्रस्तावित थे। अब इसमें 5 स्टेशन होंगे। यह वैभव खंड, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्ति खंड और सेक्टर-5 वसुंधरा और साहिबाबाद (Sahibabad) मेट्रो स्टेशन हैं। नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.17 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट की लागत अभी तक 1517 करोड़ रुपये के आसपास संभावित है। डीपीआर आने के बाद और अधिक क्लियर हो जाएगी।
जीडीए प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह (Manvendra Kumar Singh) ने बताया है कि डीएमआरसी ने नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद वाले रूट का नया अलाइनमेंट दिया है। उसका सर्वे करवाया गया है। सर्वे में 2 जगह जमीन की जरूरत है, जो अभी खाली पड़ी हुई। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।