चोरी की बिजली से रोशन थे ग्रेटर नोएडा के 43 विला..पढ़िए पूरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) की निगरानी टीम ने एक बार फिर बिजली चोरों को पकड़ी है। ग्रेटर नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई के दौरान बिल्डर के 43 विला और 3 दुकानों में बिजली चोरी (Electricity Theft) की घटना सामने आई। सबसे हैरानी की बात यह है कि चोरी की जा रही बिजली से ई-चार्जिंग स्टेशन (E-Charging Station) भी चलता मिला। यहां एक साथ 17 रिक्शा चार्ज हो रहे थे और 30 की व्यवस्था की गई थी। टीम ने आरोपियों के खिलाफ 2 करोड़ 78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही केस भी दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West मेट्रो का नया रूट देख लीजिए..यहां से दौड़ेगी मेट्रो

Pic Social Media

NPCL की टीम के अनुसार ग्रेनो के वैदपुरा गांव स्थित गौरव कुमार की ओर से संचालित और मेरेडियन बिल्डटेक की ओर से निर्मित विहान विला फेस-1 के 43 विला और 3 दुकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां पर एक अस्थायी बिजली कनेक्शन लिया गया था, लेकिन यहां ट्रांसफॉर्मर से अवैध केबल के द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी। सिर्फ इतना ही नहीं कॉलोनी के सभी घरों में सब मीटर लगाकर बिल्डर उनसे अवैध वसूली भी करता था। टीम ने जांच के बाद बिल्डर पर 87 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसी तरह विभाग की टीम ने कुलेसरा गांव में भी बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। जहां सुधीर नाम का शख्स चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चला रहा था। कार्रवाई के दौरान सुधीर के यहां 17 ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले। जांच के दौरान पता चला कि सुधीर के यहां एक समय में 30 ई-रिक्शा चार्ज करने की व्यवस्था थी

अवैध केबल डालकर कर रहे थे बिजली चोरी

टीम ने जानकारी दी कि सुधीर के पास बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है और वो ट्रांसफॉर्मर से तीन अवैध केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहा था। एनपीसीएल टीम की ओर से सुधीर पर 86 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। कार्रवाई के समय एक शख्स राजू और वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने एनपीसीएल टीम के साथ बदसलूकी भी की। इसको लेकर एनपीसीएल प्रबंधन ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।