Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य के श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए ‘उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ की विभिन्न योजनाओं के तहत 4224 श्रमिकों के खातों में कुल 12 करोड़ 89 लाख 85 हजार की धनराशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी गई, जिससे पारदर्शिता और समयबद्ध सहायता सुनिश्चित हुई।

191 कॉमन सर्विस सेंटर में शुरू हुई विशेष सुविधा
श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए सीएम धामी ने एक और अहम पहल की शुरुआत की। उन्होंने राज्यभर के 191 कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में श्रमिकों के लिए विशेष व्यवस्था का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी, पंजीकरण और नवीनीकरण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।
श्रमिक राज्य के विकास की मजबूत नींव: सीएम धामी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि श्रमिक राज्य के विकास की सबसे मजबूत नींव हैं और बुनियादी ढांचे के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार श्रमिकों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित और सशक्त बने।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में किया कार पार्किंग का भूमि पूजन और 13 विकास कार्यों का शिलान्यास
आर्थिक सुरक्षा और कौशल विकास पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें आर्थिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। इसके साथ ही श्रमिकों के कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ब्लॉक और तहसील स्तर पर मिलेगी सीधी मदद
सीएम धामी ने कहा कि 191 कॉमन सर्विस सेंटरों में शुरू की गई विशेष व्यवस्था से अब श्रमिकों को ब्लॉक, तहसील और गांव स्तर पर ही सभी आवश्यक सेवाएं मिलेंगी। पंजीकरण, नवीनीकरण और योजनाओं के लिए आवेदन जैसी सुविधाएं पास में मिलने से श्रमिकों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
पिछले छह महीनों में 51 करोड़ रुपये का लाभ
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि कर्मकार बोर्ड द्वारा पिछले छह महीनों में श्रमिकों और उनके परिजनों के खातों में लगभग 51 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इससे पहले भी बोर्ड की ओर से विकासखंड स्तर पर पंजीकरण और नवीनीकरण की व्यवस्था शुरू की गई थी, जिससे श्रमिकों को बड़ा लाभ मिला है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर धामी के सख्त निर्देश, बुजुर्गों और दिव्यांगों तक खुद पहुंचे प्रशासन
मुख्यमंत्री के विजन पर लगातार काम
श्रम आयुक्त पी.सी. दुम्का ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में कर्मकार बोर्ड लगातार श्रमिकों के हित में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी बोर्ड मुख्यमंत्री के विजन ‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि’ के मंत्र पर चलते हुए श्रमिक कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर राज्य संविदा श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत, उप श्रम आयुक्त विपिन कुमार, सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज, आईटी एक्सपर्ट दुर्गा चमोली सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

