4 June 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
4 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और रविवार का दिन है। सप्तमी तिथि रविवार को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। 4 मई को दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। साथ ही रविवार को दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। 4 मई को दुर्गाष्टमी व्रत है। इसके अलावा रविवार को रात 8 बजकर 52 मिनट पर प्लूटो मकर राशि में वक्री होंगे।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोग कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आपकी पदोन्नति या विभागीय स्थानांतरण से जुड़े हो सकते हैं, जिससे कुछ सहयोगियों में असंतोष उत्पन्न होगा। परोपकारी स्वभाव से आप सबका दिल जीत लेंगे। आज आपकी योजनाएं दूसरों की मदद से गति पकड़ेंगी, जिससे कार्यों में संतुलन बना रहेगा। धन की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, लेकिन भविष्य की एक नई इनकम सोर्स पर काम शुरू हो सकता है। जिस पर धन खर्च भी हो सकता है। आपके धन के मामले में लाभ के योग हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ब्रह्म मुहूर्त में कभी भूलकर भी ना करें ये गलतियां!
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने धन को लेकर किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप यदि माताजी से किसी बात को लेकर नाराज चल रही है, तो आपको उन्हें मनाना होगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह न बोलें। आपके मन में यदि किसी काम को लेकर संशय चल रहा है, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों को धन सम्मान के मामले में पिता का आशीर्वाद और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। किसी जमीन, वाहन, या मूल्यवान संपत्ति की प्राप्ति में सहायक होगा। करियर में एक नई शुरुआत या प्रमोशन की प्रबल संभावना है। दिनभर व्यस्तता रहेगी लेकिन यह लाभकारी सिद्ध होगी। निवेश करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें, क्योंकि अनावश्यक व्यय की स्थिति बन सकती है। रात में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह आपको भविष्य की योजनाओं में मार्गदर्शन दे सकती है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आपको साथी की कोई बात बुरी लग सकती है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के सम्मान में वृद्धि के योग हैं। राजनीतिक या प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों को अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। किसी अधूरी परियोजना के पूरे होने से आय में वृद्धि होगी। नौकरी बदलने या स्थानांतरित होने की संभावनाएं बन रही हैं, जो दीर्घकालीन रूप से लाभकारी होंगी। संतान के कारण कुछ खर्चे होंगे लेकिन वे उचित रहेंगे। निवेश के मामले में आज निर्णय टालना ही बेहतर होगा। स्वास्थ्य पर धन खर्च होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने से आप कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी संतान आपके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकती हैं। आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने की यदि सोच रहे थे, तो उसके लिए आप कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, जिससे आप दोबारा बिल्कुल ना दोहराएं।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोग शिक्षा, प्रतियोगिता या किसी कोर्स की तैयारी कर रहे जातकों के लिए सफलता का दिन है, जिससे करियर का मार्ग प्रशस्त होगा। वाणी की मधुरता से ऑफिस में आप अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं, फ्रीलांसिंग, पार्ट टाइम कार्य या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से आर्थिक सहयोग या संयुक्त निवेश का विचार लाभकारी रहेगा। यात्रा व्यापारिक हो तो आर्थिक लाभ सुनिश्चित है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य पर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आपको किसी काम को कल पर टालने से बचना होगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है। उनकी किसी बड़े नेता से मुलाकात भी हो सकती हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपके पिताजी की कोई आंखों से संबंधित समस्या बढे़गी, जिसको लेकर आप लापरवाही न बरतें।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों का घरेलू आवश्यकताओं पर खर्च अधिक होगा, विशेषकर फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स या वाहन से संबंधित। धन संबंधी लेन-देन में सतर्क रहें। किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें। नौकरीपेशा लोगों को सरकारी कामों में सफलता मिलेगी, जिससे करियर में स्थिरता आएगी। व्यवसाय में किसी नए संपर्क से बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़ा मामला आपके पक्ष में जाएगा। शत्रु या प्रतिस्पर्धी की कोई चाल असफल हो सकती है।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने बॉस से रिश्ते को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी और किसी दूसरी नौकरी का आपको ऑफर आ सकता है। आप अपने घर के कामों के साथ-साथ रख रखाव पर पूरा ध्यान देंगे। आप खर्चों को करने के चक्कर में पढ़ सकते हैं, जिससे बाद में आपको समस्याएं बढ़ेगी। आपका कोई काम यदि पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आपको कोई मदद मिल सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का दिन स्वास्थ्य को लेकर खर्च अधिक हो सकता है। किसी प्रॉपर्टी डील या नए व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजों की गंभीरता से जांच करें। लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। ऑफिस में सहकर्मियों से असहयोग की स्थिति बन सकती है, लेकिन धैर्य से काम लें। प्राइवेट नौकरी वालों को अचानक टारगेट या अतिरिक्त ज़िम्मेदारी मिल सकती है, जो आगे चलकर बोनस या पदोन्नति में परिवर्तित होगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें। कार्य क्षेत्र में आपके कामों में कोई गलती निकालने से आपके बॉस से आपको डांट खानी पड़ सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। नौकरी के किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

