उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: जेवर के सभी किसानों के लिए खुशी की खबर है। यमुना विकास प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि पहले चरण के सभी किसानों को मुआवजा बांटा जाएगा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के प्रथम चरण की स्टेज-2 के विस्तारीकरण में किसानों को मुआवजा दिया जाना है।
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद: डॉग अटैक के खिलाफ़ बच्चों का प्रोटेस्ट..देखिए वीडियो
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन में संडे बाज़ार के नाम पर अतिक्रमण का विरोध
इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रभावित सभी छह गांव के किसानों की जमीन का मुआवजा घोषित कर दिया गया था। किसान मुआवजे के लिए परेशान न हो्, इसके लिए प्रभावित गांवों में 25 अधिकारी-कर्मचारियों की छह टीमें लगाई गई हैं। यह टीम किसानों से मुआवजा भुगतान के लिए जरूरी कागजात लेकर खाते में रकम पहुंचाएंगी।
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए दूसरे चरण में जेवर के रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर, व मुढरह गांव के लगभग 9 हजार किसानों से 1181 हेक्टेयर जमीन लिया जा रहा है। अधिग्रहण की सभी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए पिछले सप्ताह इन गांव की जमीन पर 3398 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मुआवजे की भी घोषणा कर दी गई थी।
किसानों को 300 रुपये प्रति वर्गमीटर ब्याज राशि के लिए भी जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। रन्हेरा इंटर कॉलेज, कुरैब प्राथमिक स्कूल, करौली बांगर इंटर कॉलेज, दयानतपुर इंटर कॉलेज, वीरमपुर प्राथमिक स्कूल व मुढरह सामुदायिक भवन पर टीमें तैनात रहेंगी। जिसमें तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं 15 लेखपाल, 6 संग्रह अमीन, 2 राजस्व निरीक्षक तैनात रहेंगे।
मुआवजे के लिए जरूरी है ये कागज
किसानों को अपनी जमीन का मुआवजा प्राप्त करने के लिए सीसीफार्म, हिस्सा प्रमाण पत्र, मालिकाना प्रमाणपत्र, अदेयता प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, भारमुक्त प्रमाणपत्र, बंधक पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड व बैंक पासबुक आदि कागजात की आवश्यकता होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi