28 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
28 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि एकादशी और सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि सोमवार सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। 28 अक्टूबर को रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा। सोमवार को पूरा दिन, पूरी रात इंद्र योग रहेगा। साथ ही 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजकर 24 मिनट तक पूर्वाफल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा सोमवार को गोवत्स द्वादशी का व्रत भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में कलह-क्लेश कम करने के लिए रोजाना पढ़ें Hanuman Chalisa…
मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए दिन शुभ है और आपका भाग्य भरपूर साथ देगा। आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। समस्याएं दूर होंगी। परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। किसी कारण से दूर की यात्रा हो सकती है और आपका काम धंधा भी काफी अच्छा चलेगा। छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम के लिए समय निकालना आसान होगा। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन है, इसलिए मेहनत से काम करें।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी प्रतियोगिता में जीत मिलेगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपनी सेहत में लापरवाही करने के कारण किसी बड़ी समस्या में आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी में इंक्रीमेंट भी मिल सकता है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों का दिन आनंद से भरा होगा और कारोबार में आपको शानदार मुनाफा होगा। आपकी तरक्की को देखकर ऑफिस में सहयोगियों को आपसे जलन होगी। आपको इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपकी नजर भी अपनी उपलब्धियों पर लग सकती है। आपको अपने जरूरी कार्य पूर्ण करने के लिए दोगुना मेहनत करने की जरूरत है। व्यर्थ की मान बढ़ाई से दूर रहें और अपने काम पर फोकस करें। अपने काम पर फोकस करें। इससे आपको लाभ होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई समस्या चली आ रही थी, तो उससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह परेशानी खत्म हो सकती है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। किसी काम को लेकर आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के दिन परेशानियों से भरा रहेगा। आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। कारोबार की चिंता विशेष रूप से परेशान करेगी क्योंकि पिछले काफी दिनों से बड़ी लापरवाही होने की वजह से आपको काफी दौड़भाग करनी पड़ सकती है। इस वक्त आप किसी निवेश को लेकर जोखिम न लें। नौकरी व्यवसाय में यदि आप पूर्ण सुधार चाहते हैं तो आपको आलस्य और आराम को छोड़कर काम पर लगना पड़ेगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें भी आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी रुके हुए काम को आपको पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आर्थिक तंगी से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोगों की कमाई में वृद्धि होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों का दिन शुभ नहीं है और आपको बिना किसी कारण के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन में कुछ परेशानियां तो आपके स्वभाव के कारण बढ़ जाती हैं। आप अपने अदूरदर्शी स्वभाव के कारण कुछ समस्याओं को न्यौता दे देते हैं। विरोधियों को अपने साहस और बुद्धिमानी से पराजित कर सकते हैं। मन की दुर्बलता व दुर्गुणों का त्याग करें तो आपको लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज के दिन आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले। आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका कोई विरोधी कार्यक्षेत्र में आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों को करियर के मामले में लाभ होगा और जो लोग आपके साथ जान पहचान बढ़ाने के इच्छुक हैं उनसे आपको लाभ होगा। पुरानी योजनाओं में आपको लाभ होगा। रुका धन मिलने से आपका मन खुश रहेगा और रोजमर्रा के काम में कोताही बरतने से आपको नुकसान हो सकता है। व्यवसायिक उन्नति से आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपके कार्य सफल होंगे। आपका धन भी काफी खर्च हो सकता है। व्यापार में लाभ होगा और आपको खुशी होगी।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: इस दिवाली कैसे करें अपने घर की लाइटिंग, जानिए वास्तु टिप्स में…
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए किसी बड़े जोखिम को लेने से बचने के लिए रहेगा। पारिवारिक समस्याओं पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको वाहन चलाते समय सावधान रहना होगा, क्योंकि वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आप अपने घर की जरूरतों की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ाने से आपको खुशी होगी।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों को उच्चाधिकारियों की घनिष्ठता से लाभ होगा। लाभ के सुअवसर आपको दिन भर प्राप्त होंगे। आयात निर्यात के व्यवसाय में आपको लाभ होगा। आध्यात्म और धर्म में रुचि बढ़ेगी। यात्रा और मंगलोत्सव का संयोग बन रहा है। समय के सदुपयोग से आपका सितारा बुलंद होगा। आपके धन में वृद्धि होगी। कारोबार में योजनाएं सफल होंगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी सेहत में लापरवाही करना आपको नुकसान देगा। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चले, तो ही बेहतर रहेगा। आप अपनी आय और व्यय का लेखा-जोखा रखे, क्योंकि आपके खर्च बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए आप भविष्य को लेकर कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों की तारीफ करेंगे।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।