23 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
पंचांग के अनुसार, आज यानी शनिवार 23 अगस्त के दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। क्योंकि यह अमावस्या शनिवार के दिन पड़ रही है, इसलिए इसे शनि अमावस्या के रूप में मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए अमावस्या तिथि को बहुत ही उत्तम माना गया है। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान कर दान आदि करना भी काफी शुभ माना जाता है।

मेष राशि (Aries) आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कामकाज सामान्य गति से पूरे होंगे और धीरे-धीरे रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे। जीवनसाथी का से भी आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन कार्यक्षेत्र में विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर आपको अपनी मधुर वाणी और व्यवहार से उसे संभालना होगा। आपकी मुलाकात अपने कुछ प्रियजनों से भी हो सकती है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके सुख-सुविधाएं बढ़ने से खुशी होगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों को आप मिल बैठकर निपटाने की कोशिश करें, जो विद्यार्थी अपने विषयों में कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आप किसी सीनियर से सलाह मशवरा आवश्यक करें। आप किसी निर्णय को जल्दबाजी में ले सकते हैं, जो बाद में आपकी टेंशनों को बढ़ा सकता है। आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
मिथुन राशि (Gemini) आपको कार्यक्षेत्र में मूल्यवान वस्तु और जरूरी दस्तावेजों को संभालकर रखना होगा। अन्यथा कोई चीज खोने या चोरी होने की संभावना है। व्यापार के मामले में आपके रुके हुए कुछ कार्य पूरे हो सकते हैं। साथ ही, किसी यात्रा में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है। परिवार में संतान को शिक्षा या प्रतियोगिता में सफलता मिलने से आपको प्रसन्नता महसूस होगी।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपका कोई कानूनी मामला आपको टेंशन देगा। कार्यक्षेत्र में कोई आपको धोखा देने की कोशिश करेगा, जिसके लिए आपको अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे। आप अपनी इनकम को बढ़ाने का सोर्सो पर भी पूरा ध्यान देंगे। परिवार में किसी वाद-विवाद को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, नहीं तो बाहरी व्यक्ति इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo) नौकरी करने वालों के लिए आमदनी के नए स्रोत बनेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। वहीं, कार्यक्षेत्र मधुर वाणी और व्यवहार से आपके सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रतियोगिता में भी विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं, विरोधियों की रणनीतियां भी फेल हो जाएंगी। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। लेकिन आंखों से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सेहत पर ध्यान देने के लिए रहेगा। तकनीकी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। आपकी कला कौशल में निखार आएगा, जिससे आप कुछ बड़े-बड़े निर्णय आसानी से ले सकेंगे। आप किसी के बहकावे में आकर कोई काम ना करें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर आपको टेंशन बनी रहेगी। आप किसी को धन उधार देने से बचें।
तुला राशि (Libra) आर्थिक और व्यापार के मामले में दिन बेहतरीन रहने वाला है। अगर पैसों से जुड़ी लेन-देन में लंबे समय से किसी समस्या का सामना कर रहे थे तो अब उससे निजात मिल सकती है। व्यापार के मामले में पर्याप्त मात्रा में धन लाभ होने से सुखों में वृद्धि होगी। घर-परिवार में भी खुशी का माहौल देखने को मिलेगा। लेकिन नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर विरोधियों से सावधान रहना होगा।
ये भी पढ़ें: Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके गृहस्थ जीवन में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपकी कोई इच्छा लंबे समय से अधूरी थी, तो उसके लिए पूरा होने की संभावना है। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। किसी दूसरे के मामले में आप बेवजह ना बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर राशि (Capricorn) आपका दिन पारिवारिक और आर्थिक मामलों में बेहद अच्छा रहने वाला है। कार्यस्थल पर आपको अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग और सम्मान प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक मामले में सफलता हासिल करेंगे और धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। घर में किसी प्रिय मेहमान का अगमन हो सकता है। लेकिन आपको अपने माता-पिता की सेहत पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी। आप किसी परिवार के सदस्य पर कोई फैसला ना डालें और उन्हें काम को लेकर सलाह अवश्य दें। संतान को तरक्की करते देखा आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कुंभ राशि (Aquarius) राशि का स्वामी शनि मार्गी होने के चलते आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सोच-विचार करके और बुद्धिमानी से किए गए कार्य भी बीच में रुक सकते हैं। साथ ही, कुछ हानि होने की भी संभावना है। ऐसे में अभी के लिए कोई भी जोखिम भरा कार्य या निर्णय लेने से आपको बचना होगा। अनावश्यक विवादों से भी दूरी बनाकर रखें, अन्यथा समस्या खड़ी हो सकती है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपके बिजनेस में चार चांद लगेंगे। आपको कुछ अपरिचित लोगों से भी मदद मिलने की संभावना है। आप अपने मन में कुछ नया करने की ठान सकते हैं। सिंगल लोग यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आपके कामों में यदि चुनौतियां आएंगी, तो आप उनसे घबराएं नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करें। आप अच्छे खानपान का आनंद लेंगे।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

