22 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 22 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है। नवमी तिथि मंगलवार शाम 6 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। आज रात 9 बजकर 13 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही मंगलवार दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा, उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र लग जाएगा। इसके अलावा आज से पंचक प्रारंभ है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए दिन आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहेगा। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को उच्चाधिकारियों से सराहना मिलेगी और पदोन्नति के संकेत मिल सकते हैं। मन में कुछ चिड़चिड़ापन आ सकता है। शाम को आप किसी धार्मिक या पारिवारिक आयोजन में भाग ले सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन खानपान पर ध्यान देने की सलाह है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपकी दिनचर्या बेहतर रहेगी, लेकिन आप अपने कामों मे आगे बढ़ेंगे। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको किसी नए घर की खरीदारी करने की सोच रहे थे, तो उसके लिए कोई डील फाइनल कर सकते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को थोड़ा समझदारी दिखाते हुए इन्वेस्टमेंट करना होगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन तरक्की के नए अवसर लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता का सम्मान होगा और आपके प्रयासों से वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित होंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा, जो आपके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा। सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता रहेगी और नए संपर्क भी लाभकारी सिद्ध होंगे। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचने की सलाह है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
कर्क राशि (Cancer) आज आप किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप ईर्ष्यालु और झगड़ालु लोगों से दूरी बनाकर रखें। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे। घूमने-फिरने जाने की आप योजना बना सकते हैं और रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आपको उसे मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपकी किसी बात को लेकर जीवनसाथी और आपके बीच कोई बहस हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भोजन करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान!
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को करियर में लाभ होगा। आपके घर में मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे खुशी का माहौल बनेगा। आपके पुराने प्रयासों का फल मिलेगा और कार्यक्षेत्र में भी लाभ के संकेत हैं। मित्रों के सहयोग से व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे और आय में वृद्धि होगी। खानपान संतुलित रखें। आपको अपने आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भरपूर लाभ मिलेगा। वाहन सावधानी से चलाएं।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपने व्यवसाय में कुछ नई चीजों को शामिल करेंगे। आपका किसी संपत्ति को लेकर यदि वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप अपने भाई व बहनों से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपके इन्वेस्टमेंट को लेकर कोई सलाह दे सकता है। धार्मिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों के लिए दिन करियर के मामले में मिलाजुला होगा। आपको अपनी इच्छा के विपरीत कोई कार्य करना पड़ सकता है, लेकिन अंततः उसका परिणाम आपके पक्ष में जाएगा। नौकरी में वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा और कार्यस्थल पर आपकी छवि बेहतर होगी। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, हालांकि कुछ अनचाहे खर्चे मन को विचलित कर सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थोड़ी थकान महसूस हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। आपको कोई एलर्जी या इन्फेक्शन आदि से संबंधित समस्या होने की संभावना है। आप अपने भाई व बहनों से किसी बात को लेकर बेवजह न उलझें। आपकी कोई पुरानी गलती के लिए आपको पछतावा होगा। आप किसी परिवार के सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय ले, तो वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में ले, तो अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: हर रोज इन जगहों पर जलाएं दीपक, बदल जाएगी आपकी किस्मत, बढ़ेगी कमाई गरीबी होगी दूर
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों को करियर में लाभ होगा। दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा और कुछ मामलों में असहमति भी हो सकती है। पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है और भाइयों से मतभेद संभव हैं। यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन सावधानी से करें। सकारात्मक सोच बनाए रखें और बड़ों की सलाह को अनदेखा न करें। धैर्य और संयम आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपको अपनी संतान के करियर को लेकर किसी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में आपको नई ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में भागीदारी रहेगी और किसी यात्रा से मन को शांति मिलेगी। हालांकि जीवनसाथी से मतभेद की स्थिति बन सकती है, इसलिए संवाद में संयम रखें। खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से सब कुछ संभाला जा सकता है। संतान पक्ष से खुशी मिलेगी और कार्यों में सफलता के योग हैं।
मीन राशि (Pisces) आज आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग प्रमोशन मिलने से काफी खुश रहेंगे। जो लोग सरकारी नौकर की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी। संतान की संगति पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

