Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने पंजाब राज्य विद्युत निगम (PSPCL) में भर्ती हुए 2,105 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में मान सरकार द्वारा युवाओं को दी गई सरकारी नौकरियों (Government Jobs) की कुल संख्या अब 58,962 तक पहुंच गई है। अमृतसर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में सीएम मान ने कहा कि बेरोजगारी कई सामाजिक समस्याओं की जड़ है, इसलिए राज्य सरकार इसे खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है।
योग्यता के आधार पर दी जा रही नौकरियां
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने पर सबसे अधिक जोर दे रही है। उन्होंने दावा किया कि सभी सरकारी नौकरियां पूरी तरह योग्यता के आधार पर दी जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार और सिफारिश संस्कृति के चलते योग्य युवाओं को अवसर नहीं मिलते थे। मान सरकार ने इस पर पूरी तरह रोक लगाई है जिससे हर युवा अपनी मेहनत से आगे बढ़ सके।

विद्युत निगम में नई नियुक्तियां
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि PSPCL और PSTCL में कुल 2,105 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें 2023 लाइनमैन, 48 इंटरनल ऑडिटर्स और 35 रेवेन्यू अकाउंटेंट्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2022 से अब तक इन दोनों निगमों में कुल 8,984 नियुक्तियां की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी क्योंकि राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करना है। उन्होंने गर्व से कहा कि सभी पदों पर बिना सिफारिश और पूरी पारदर्शिता के साथ मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।

बिजली क्षेत्र में किए गए सुधार
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिजली क्षेत्र में किए गए सुधारों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि पहले पावरकॉम भारी कर्ज़ में डूबी थी, लेकिन सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का कर्ज़ चुका दिया है। जुलाई 2022 से राज्य के 90 प्रतिशत घरों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिससे लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि कोयले की निरंतर आपूर्ति के लिए पछवाड़ा कोल माइंस को दोबारा चालू किया गया है, जिससे अब राज्य में कोयले की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा, गोइंदवाल साहिब स्थित जीवीके थर्मल प्लांट को सरकार ने 1080 करोड़ रुपये में खरीदा है और इसका नाम तीसरे पातशाह श्री गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया है।

युवाओं से सेवा भावना के साथ काम करने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नवनियुक्त युवा अब सरकार का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें मिशनरी उत्साह के साथ जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह एक रनवे हवाई जहाज को उड़ान भरने में मदद करता है, उसी तरह सरकार युवाओं को उनके सपनों की उड़ान भरने में मदद करेगी।’ सीएम मान ने युवाओं से नशे के खिलाफ युद्ध जैसे अभियानों में शामिल होने की अपील की जिससे पंजाब को इस बुराई से मुक्त कराया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab: Satinder Sartaj के नाम पर सड़क समर्पित, मान सरकार ने बढ़ाया पंजाबियत का मान
सीएम मान ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम मान ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को कर्ज़ में डुबोने के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार को 2.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ विरासत में मिला है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक दल उनसे ईर्ष्या करते हैं, क्योंकि वह एक आम परिवार से आते हैं और आज राज्य को कुशलता से चला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद से ही इन दलों ने लोगों को गुमराह किया और उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा, इसलिए जनता ने अब उन्हें नकार दिया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब की बेटियों ने रचा इतिहास — मान सरकार ने पहली महिला फायरफाइटर्स का किया स्वागत
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि पहाड़ी इलाकों के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़े नेता पंजाब की ज़मीनी हकीकत से अनजान हैं। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर पंजाब को निशाना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करना राज्य की गौरवशाली विरासत पर सीधा हमला है।’ उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि पंजाबी अस्मिता का प्रतीक है, जहां कई पीढ़ियों ने शिक्षा प्राप्त की है और जो पंजाब की पहचान से गहराई से जुड़ा हुआ है।

