2024 आम्रपाली के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए नई खुशियां लेकर आएगा

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida: आम्रपाली के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए आने वाला साल 2024 खुशी से भरा होने वाला है। आम्रपाली समूह की नोएडा-ग्रेनो में स्थित परियोजनाओं में 3 हजार से अधिक फ्लैट बनाने का काम एनबीसीसी ने पूरा कर लिया है। एनबीसीसी के अधिकारियों के मुताबिक मार्च 2025 तक करीब 25 हजार और फ्लैट का भी निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि एनबीसीसी (NBCC) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। जो उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के आदेश पर आम्रपाली की रूकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का काम कर रही है। एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी महादेवस्वामी ने बताया कि एनबीसीसी चुनौतियों के बावजूद आम्रपाली (Amrapali) की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने संसाधनों को इसके लिए लगा रहे हैं, ताकि परियोजना के खरीदारों के घर का सपना पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि एनबीसीसी ने अब तक लगभग 3,500 फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है और इनमें से 500 फ्लैट की चाबी खरीदारों को दे दी गई है।
ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज़..दिल्ली के 50 मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Noida के साथ यमुना प्राधिकरण के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर
चेयरमैन के मुताबिक आम्रपाली की 25 आवासीय परियोजनाओं में कुल 46575 फ्लैट बनने थे। जुलाई 209 में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले से ही इनमें से 846 फ्लैट में लोग रह रहे थे। ऐसे में परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में एनबीसीसी को बने 3859 फ्लैट का काम पूरा करने और जिन फ्लैट में लोग रह रहे हैं वहां पर जरूरी सुविधाएं देने का जिम्मा दिया गया। चेयरमैन ने बताया कि एनबीसीसी ने सितंबर 2023 तक करीब 552 करोड़ रुपए का काम पूरा कर लिया है और 23 तक उसे फ्लैट खरीदारों से 5229 करोड़ 60 लाख रुपए मिले। एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड ने छह परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 650 करोड़ रुपये के वित्तपोषण को मंजूरी दी है।
इसके अलावा सात बैंकों – बैंक ऑफ बड़ौदा (लीड बैंक), इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक के गठजोड़ ने भी ,500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi