कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup News: विश्वकप के 25वें मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) बड़ी जीत दर्ज करते हुए 2019 वनडे विश्वकप की चैंपियन टीम इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड (England) टीम का खराब प्रदर्शन बेंगलुरु में भी जारी रहा और पूरी टीम 33.2 ओवर में 156 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से ओपनर बल्लेबाज डेविड मालन 28 रन और जॉनी बेयरस्टो 30 रन के अलावा बैन स्टोक्स ने 43 रनों की पारी खेली इनके अलावा इंग्लैंड का भी बल्लेबाज श्रीलंका गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका और पूरी टीम तास की पत्तो की तरह बिखर कर रह गई।
ये भी पढ़ेंः 1996 के बाद 2023 में इस भारतीय ने नए रूप में पाक तो दी पटखनी
ये भी पढ़ेंः पाक की हैट्रिक हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने लगाई बाबर की क्लास
श्रीलंका के गेंदबाजो ने शुरुआत से किफायती गेंदबाजी की और इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब हो सकी। श्रीलंका के तरफ से लाहिरू कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए तो कासुन राजिथा और लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है एंजेलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट लिए तो महीश थीक्षाना को भी एक सफलता मिली।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को भी शुरआती झटके जल्द लगे और 23 रन 2 विकेट गिर गए जिसमे कुसल परेरा 4रन और कुसल मेंडिस 11 रन के विकेट थे लेकिन इसके बाद श्रीलंका टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका 77 रन और समरविक्रमा 65 ने नाबाद पारी खेल टीम को एक शानदार जीत दिलाई जिसकी श्रीलंका टीम को विश्वकप में बने रहने के लिए बहुत जरूरत थी।दोनो बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की और 25.4ओवर में 160 रन बनाकर 2 पॉइंट टीम के खाते में डाली।
विश्वकप में इंग्लैंड की ये चौथी हार है और अब 5 मैच में 4 हार के साथ इंग्लैंड टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर पहुँच चुकी है ऐसे में अब इंग्लैंड टीम का सफर लगभग विश्वकप से खत्म हो चुका है क्योंकि इंग्लैंड को बचे हुए अब चारों मैच अगर विश्वकप में बने रहना है तो बड़े अंतर से जितना होगा और फिर दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। इंग्लैंड टीम का अगला मुकाबला अब मेजबान टीम इंडिया से 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाना है।
वहीं श्रीलंका ने इस जीत के साथ विश्वकप में अभी भी अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है और 5 मैच में 2 जीत के बाद अब वो 5वें स्थान पर आ गया है ।श्रीलंका का अब अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेला जाना है।