उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rolls royce Phantom: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मेवात के उमरी गांव के पास कार और एक टैंकर के बीच भीषण टक्कर ने सबको हिला कर रख दिया । इस रोड एक्सीडेंट से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद 10 करोड़ की कार रॉल्स रॉयस फैंटम (rolls royce Phantom) कार आग के गोले में बदल गई। हादसे में टैंकर ड्राइवर समेत दो लोगों की दर्दनाक मोत हो गई। जबकि रॉल्स रॉयस फैंटम के मालिक विकास मालू(Vikash Malu) घायल हो गए।
गौरतलब है कि 10 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम कार में सवार विकास मालू कुबेर ग्रुप के मलिक बताए जा रहे है, जो राजस्थान के जयपुर में किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है .विकास मालू में गंभीर रूप से घायल हैं. सूत्रों के अनुसार हादसे के समय रोल्स-रॉयस कार की रफ्तार 200 km/h से ज्यादा थी.
ये भी पढ़ेंः Chandrayaan-3: चंद्रयान3 की लागत 615 करोड़ और कमाई 30 हजार करोड़
ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी कारें, इतना है किराया
पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत के लिए मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें पता चला है कि रोल्स रॉयस चालक की गलती से यह एक्सीडेंट हुआ था।
कैसे हुआ हादसा
बदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के गुड़गांव-दौसा खंड पर ये एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज से सामने आई है। इससे पता चलता है कि डीजल टैंकर के चालक रामप्रीत ने कोई नियम नहीं तोड़ा। यह रोल्स-रॉयस ही थी जो 200 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चल रही थी और उनके टैंकर के पीछे से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, रॉल्स-रॉयस में तीन यात्री थे जिन्हें चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है।
9 करोड़ की कार में थे विकास मालू
हादसे के समय विकास मालू 9 करोड़ की कार रोल्स-रॉयल फैंटम में थे। वे राजस्थान के जयपुर में किसी प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे। उनकी कार की स्पीड लगभग 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। सोशल मीडिया पर 23 अगस्त से हादसे की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनके घायल होने का दावा किया जा रहा है।
10 करोड़ की कार रखने वाले कौन हैं मालू..जिनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ?
20 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी रॉल्स रॉयस पुलिस अधिकारी के मुताबिक रॉल्स-रॉयस दो एस्कॉर्ट वाहनों के साथ 20 वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जिसमें लाल बत्ती लगी हुई थी और नीले सफारी सूट में सुरक्षाकर्मी थे। सीसीटीवी फुटेज में अलीपुर में काफिले को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर राजस्थान की ओर बढ़ते हुए दिखी है। इसके कुछ ही मिनटों बाद, रोल्स-रॉयस काफिले से अलग हो जाती है, और लेन बदलती है और स्पीड बढ़ाती है। इसने 40 किलोमीटर की दूरी तय की और अगले 12 मिनट में एक टोल प्लाजा को पार किया, जिसका मतलब है कि यह लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। नूंह में एक्सप्रेसवे के 40.9 किमी के निशान पर वो टैंकर से टकरा गया।
Read Road Accident, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi