20 November Ka Rashifal

20 November Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

20 November Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

20 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि बुधवार का दिन है। पंचमी तिथि आज शाम 4 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 1 बजकर 8 मिनट तक शुभ योग रहेगा।  साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 51 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर से निगेटिव एनर्जी भगाने के आसान से टिप्स

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों के लिए धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। शाम को कोई डील फाइनल हो सकती है और आर्थिक मामलों में आपको लाभ के साथ ही तरक्‍की भी हासिल होगी। शाम तक कारोबार में आपकी कोई खास डील फाइनल हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको सम्‍मान प्राप्‍त होगा। भौतिक विकास के योग अच्‍छे हैं और आपकी तरक्‍की होने से मन काफी प्रसन्‍न होगा। आपको मांगलिक कार्य में शामिल होने के मौके प्राप्‍त होंगे और मन काफी प्रसन्‍न होगा।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर सूझबूझ दिखाकर चलने की आवश्यकता है। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोग किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उनके उस भरोसे को तोड़ सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही क्रिएटिव रहेगा। आपका पूरा दिन किसी रचनात्मक और कलात्मक काम को करने में बीतेगा। इसके साथ ही ऑफिस में आपके लिए वही काम करने के योग बन रहे हैं जो आपको सबसे ज्‍यादा पसंद हैं। आपकी तरक्‍की होगी और भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। कुछ देर के लिए आपको आराम करने का भी मौका मिलेगा। आपके मन में नई योजनाएं बनेंगी और आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। सीनियर्स से सहयोग प्राप्‍त होगा और आपकी तरक्‍की होगी।

कर्क राशि (Cancer)   आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको यदि कोई जरूरी जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप अपने प्रियजनों के साथ मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को दूर करेंगे। आपको अपने मन में अच्छे विचार रखने होंगे। नौकरी करने कार्यरत लोगों को अपने टारगेट पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके बॉस उनसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी तरह का कोई जोखिम लेने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ेंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि वालों के लिए दिन काफ़ी व्यस्ता से भरा होगा और आपको रोजाना से अधिक काम करना पड़ सकता है। आपको धर्म-कर्म और तीर्थयात्रा के लिए भी थोड़ा समय निकालना चाहिए तो आपके मन को सुकून और शांति होगी। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे। शाम के वक्‍त मंगलमय कार्यों में शामिल होने से आपको खुशी होगी।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखना होगा। ससुराल पक्ष से यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी व सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान देना होगा। यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी जाएं, तो आप उससे पीछे न हटें। आपको माताजी की सेहत को लेकर लापरवाही नहीं करनी है। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के लिए दिन लाभ से भरा होगा। सभी विवाद सुलझ सकते हैं और आपकी तरक्‍की होगी। आपको किसी नए प्रॉजेक्‍ट में सफलता प्राप्‍त होगी और कारोबार में आपकी तरक्‍की होगी। ज़मीन-जायदाद के मामले में आपके परिवार वाले और आस-पास के लोग आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। आपको अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है। आपके धन में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान को तरक्की करते देखा आपको खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के संबधों में यदि कुछ कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले, नहीं तो उन्हें बुरी लग सकती है।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि वालों को सावधान और सतर्कता से सभी कार्य करने चाहिए। बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाने से आपको बड़ा लाभ होगा। आपको अपने रोज़मर्रा के काम से अलग कुछ नए काम करने का मौका मिलेगा और उसमें आपको भाग्‍य का साथ भी मिलेगा। आपको किसी अपने के लिए पैसे का इंतज़ाम करना पड़ सकता है। आपके आस-पास कोई नया मौका है, आपको उसे पहचानना होगा।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में दिख रहे ये संकेत तो समझो पैसा आने वाला है!

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। जीवनसाथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। यदि आपकी कोई चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों के लिए दिन काफी मिलाजुला रहेगा। मौसम में बदलाव के कारण आपको सर्दी-ज़ुकाम हो सकता है। इसलिए आपको खान-पान में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। व्यापार के मामले में आपका दिन सुखद बीतेगा और आपको शानदार मुनाफा हासिल होगा। जल्दबाजी में आपसे कोई गलती हो सकती है, इसलिए हर काम सोच-समझकर करें।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको रणनीति बनाकर काम करने की आवश्यकता है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कामों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। किसी अजनबी पर ज्यादा डिपेंड ना रहें। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।