20 May 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 20 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और मंगलवार का दिन है। सप्तमी तिथि मंगलवार को सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। आज देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक इंद्र योग रहेगा। साथ ही मंगलवार को शाम 7 बजकर 32 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज श्री शीतलाष्टमी का व्रत किया जाएगा। साथ ही मंगलवार को कालाष्टमी भी मनाई जाएगी। वहीं आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के शुभ योग बने हैं और आपको लाभ भरपूर मात्रा में प्राप्त होगा। इससे प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना बन रही है और आपकी तरक्की होगी। व्यापार में बड़े अनुबंध या सरकारी टेंडर की प्राप्ति हो सकती है। उच्च अधिकारी वर्ग का सहयोग आपकी छवि को मजबूती देगा। आर्थिक दृष्टि से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, विशेषकर यदि आपने पहले किसी को उधार दिया हो या कोई पेमेंट अटका हो। संतान पक्ष की चिंता कम होगी, जिससे मानसिक शांति बढ़ेगी। निवेश के लिए समय उपयुक्त है, किन्तु सायंकाल के बाद सरकारी या कानूनी उलझनों से सतर्क रहें।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। आप अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद में पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Money Plant: मनी प्लांट में कौड़ी बांधने के फायदे जान लीजिए
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए लाभ के योग हैं और आपको तरक्की के साथ कारोबार में सफलता प्राप्त होगी। शेयर बाजार में निवेश करने से बचें, वरना पैसा डूब सकता है। कार्यस्थल पर नियोजित योजनाओं में बाधा आ सकती है, विशेषकर यदि आप टीम प्रबंधन या रिसर्च कार्यों से जुड़े हैं। दिन के उत्तरार्ध में एक बड़ा आर्थिक अवसर मिल सकता है, जिससे मनोबल में वृद्धि होगी। करियर में परिवर्तन चाहने वालों के लिए यह समय सावधानी से अवसर खोजने का है। बकाया देनदारियों को निपटाने का समय आ गया है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। जरूरी काम आपके समय से पूरे होंगे और आपको किसी बात को लेकर यदि मन में कोई संशय हो, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आप अपने किसी दूर रह रहे परिजन से मेल मुलाकात करने जा सकते हैं। आप यदि व्यवसाय में कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो किसी एक्सपर्ट की राय के बिना ना करे। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिल रहा है और आपके सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। किसी उच्च अधिकारी की कृपा या बड़े ग्राहक से लाभ की संभावना है। आपको कोई नई नौकरी या इंटरव्यू का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। जो लोग व्यवसाय में हैं उन्हें निर्यात, धार्मिक वस्तुओं या कानूनी परामर्श से जुड़ी योजनाओं से लाभ होगा। आर्थिक दृष्टि से यह दिन यश और लाभ दोनों का संकेत दे रहा है। करियर में प्रतिद्वंद्वियों की योजना विफल होगी और आपको विशेष पहचान मिलेगी।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। अपने करियर को संवारने के लिए आपको कोई बेहतर अवसर मिलेगा। प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोग बदलाव के बारे में सोच सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। पेट संबंधित समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। आध्यात्म के विषयों पर आपकी पूरी रुचि रहेगी।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है और आपके लिए आकस्मिक आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी और आपको तरक्की हासिल होगी। सरकारी कर्मचारी अथवा प्रशासनिक क्षेत्र के लोगों को कोई पदोन्नति या पुरस्कार मिल सकता है। पारिवारिक सहयोग और कार्यस्थल पर सम्मान मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। दोपहर के बाद किसी मांगलिक या व्यवसायिक आयोजन में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो भविष्य में आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधित निर्णयों में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उसे आप पूरी लिखापढ़ी करके दें, क्योंकि आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने व्यवसाय के कामों में कोई बदलाव करने की सोच सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपकी सेहत में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। पारिवारिक मामलों को आप घर में रहकर ही निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को करियर में सफलता मिलेगी और भाग्य आपका साथ देगा। ऑफिस में आपकी योग्यता और समर्पण की सराहना होगी, जिससे आपको कोई नई जिम्मेदारी या बोनस प्राप्त हो सकता है। व्यापार में प्रतिद्वंद्विता को पीछे छोड़ते हुए आप कोई बड़ा अनुबंध प्राप्त कर सकते हैं। आय के स्रोत बढ़ेंगे, परंतु खर्च भी अधिक रहेगा, विशेषकर वाहन, तकनीकी उपकरण या संचार से जुड़ी वस्तुओं पर। शाम के वक्त आपका किसी धार्मिक आयोजन में मन लगेगा और आपको दूसरों से सराहना मिलेगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको अकस्मात लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। माता-पिता से आप काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर के बाहर लगा दें ये पौधा, शनि, राहु और केतु के दुष्प्रभाव होंगे दूर
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का भाग्य साथ देर रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी, जिससे आपको नई परियोजनाओं में भूमिका मिल सकती है। व्यवसाय में प्रतिदिन लाभ की स्थिति बनी रहेगी, परंतु साझेदारों या कर्मचारियों से मतभेद हो सकते हैं। तकनीकी, इलेक्ट्रॉनिक्स या डिजिटल सेवाओं से जुड़े लोगों को आर्थिक उन्नति का अवसर मिलेगा। निकट की यात्रा या क्लाइंट मीटिंग से लाभ होगा। किसी पुराने निवेश से अप्रत्याशित लाभ की संभावना है। सायंकाल में आर्थिक योजनाओं पर परिवारजनों के साथ चर्चा लाभकारी सिद्ध होगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। भाई और बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोग अपने सहयोगियों से किसी जरूरी काम को लेकर सलाह ले, तो बहुत ही सावधानी बरतें, क्योंकि वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आपसी सामंजस्य की कमी के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। आपको पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलेगी। धन को लेकर आप योजना बनाकर चलें, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

