20 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 20 अगस्त बुधवार का दिन है। आज के दिन कई राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है। द्रिक पंचांग के अनुसार, बुधवार को भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि रहेगी। साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, सिद्धि योग, व्यातीपात योग, तैतिल करण, गर करण और वणिज करण का संयोग बन रहा है। जबकि दोपहर में 12:30 मिनट से लेकर 2:05 मिनट तक राहु काल रहेगा।

मेष राशि (Aries) आज का दिन बेहद उत्तम और संतोषजनक रहने वाला है। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा और कार्यक्षेत्र में भी धन प्राप्ति के शुभ योग बनते नजर आ रहे हैं। नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना भी बनी हुई है। लेकिन निजी जीवन में आप किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं, जिसका प्रभाव आपके स्वभाव पर भी देखने को मिलेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए धन के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपका धन को लेकर हाथ भी खुला रहेगा और धन आगमन के रास्ते भी खुलेंगे, क्योंकि आप बिजनेस के साथ-साथ किसी दूसरे काम की भी तैयारी कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी आंख और कान खुले रखकर काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आस पड़ोस में लोगों से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। संतान के मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी उनसे खटपट हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!
मिथुन राशि (Gemini) आपका दिन बेहद शुभ रहने वाला है। नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर उच्च पद प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सहयोगियों का भी आपको पूर्ण साथ मिलेगा। वहीं व्यवसाय में भागीदारी व साथियों का सहयोग मिलने से कई काम आसानी से पूरे होंगे। संतान की ओर से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आप नए और सुंदर वस्त्र खरीदने का प्लान भी बना सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer) आज आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। विदेश जाकर व्यापार कर रहे लोगों को कोई अच्छा मौका मिलेगा। आप अपनी संतान की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों की सैलरी में इंक्रीमेंट हो सकता है। आपको कुछ अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा।
सिंह राशि (Leo) कुछ मित्रों के सहयोग से व्यवसाय के मामले में नए स्रोत बनते नजर आएंगे। आमदनी बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और अचानक बड़ी मात्रा में धन प्राप्त होने की संभावना भी बनी हुई है। इसी के चलते आपके मनोबल में भी वृद्धि होगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन किया जा सकता है। लेकिन आपको अपनी सेहत पर भी खास ध्यान देने की जरूरत होगी।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप अपने धन का खास ख्याल रखें। यदि आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिले, तो आपको उसमें भी ध्यान देना होगा। आपको भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी जल्दबाजी के कारण कार्यक्षेत्र में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव पसंद आएगा। आपके प्रमोशन के बाद भी आगे बढ़ सकते हैं।
तुला राशि (Libra) आपको कार्यस्थल पर अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई कार्य करना पड़ सकता है। इससे कुछ समय के लिए आप असहज भी महसूस करेंगे। आर्थिक मामलों में भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अचानक खर्च बढ़ने की संभावना है। जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। परिवार के मामले में दिन शुभ रहेगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आपका कोई पारिवारिक मामला आपको टेंशन दे सकता है। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकते हैं। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचना होगा। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे, जिससे आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ा सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
मकर राशि (Capricorn) समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। वहीं, उत्तम संपत्ति प्राप्त होने के भी शुभ संयोग बन रहे हैं। आर्थिक मामलों में आपको भाग्य पूर्ण साथ मिलेगा और धन में वृद्धि होने की संभावना है। कार्यस्थल पर विरोधी आपके कार्यों में बाधा नहीं डाल पाएंगे और आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी। इसी के चलते पूरा दिन अच्छा व्यतीत होगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों की किसी बड़े नेता से मुलाकात होगी, जिससे उनके छवि और निखरेगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा ना बने, नहीं तो इससे आपके विरोधी बढ़ेंगे और पारिवारिक रिश्ते में भी कड़वाहट खड़ी हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius) कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में दिन भागदौड़ भरा रहने की संभावना है। संपत्ति का विस्तार और आय में वृद्धि होने के योग भी बन रहे हैं। लेकिन किसी निजी जीवन में क्रोध से बचना होगा, अन्यथा जीवनसाथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। नौकरी करने वाले अपने कार्यों को पूरा करने में ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं और धार्मिक कार्यों में भी व्यस्तता बढ़ेगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उन्होंने यदि किसी से पार्टनरशिप की थी, तो वह आपके व्यापार में अच्छा खासा ध्यान लगाएंगे, लेकिन आप योजनाओं में बदलाव थोड़ा सोच समझकर करें। आप किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी अजनबी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। संतान आपसे पढ़ाई लिखाई को लेकर कोई बातचीत कर सकती है। आपको उनकी टेंशनों को दूर करना होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

