Noida-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेंगे 2 अंडरपास..इन इलाक़े के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 2 नए अंडरपास (2 New Underpasses) का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) पर बनने वाले दोनों अंडरपास की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने इसको बनाने के लिए अनुमानित लागत का आकलन कर लिया है। दोनों अंडरपास बनाने में लगभग 92 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्राधिकरण की कोशिश है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले इनके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः डॉ. महेश शर्मा का प्रयास..नोएडा के लिए वरदान साबित हो रहे हैं एडवंट और सेक्टर 71 अंडरपास

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि झट्टा गांव के सामने अंडरपास बनाने में लगभग 92 करोड़ और सुल्तानपुर गांव के सामने अंडरपास बनाने में लगभग 87 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। दोनों अंडरपास 4-4 लेन के व 800 मीटर लंबे बनाए जाएंगे। झट्टा अंडरपास के एक तरफ सेक्टर-145, 146 और दूसरी तरफ सेक्टर-155, 159 सेक्टर हैं। यहां पर भी छोटा अंडरपास बनाया गया है। इसके बनने से लगभग एक दर्जन सेक्टर और गांवों में रहने वालों को फायदा होगा। दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर गांव के सामने महामहाया प्लाईओवर से 6 प्वाइंट 100 की दूरी पर बनाया जाएगा। इस स्थान के एक तरफ सेक्टर-135, 138 और दूसरी तरफ 105, 108 सेक्टर हैं।

पहले भी बनी योजना

नोएडा अथॉरिटी ने पहले से बने अंडरपास के चौड़ीकरण की योजना बनाई, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। फिर 4 अंडरपास बनाने की योजना 2019 में तैयार हुई थी। इनमें कोंडली, एडवंट और सेक्टर-96 अंडरपास बनकर तैयार हो गए हैं। झट्टा के साथ ही सुल्तानपुर गांव के सामने भी एक अंडरपास बनवाने की तैयारी अथॉरिटी ने कर ली है।