2 Senior journalist left from NDTV INDIA

NDTV इंडिया से 2 वरिष्ठों का इस्तीफा, साथी पत्रकार याद करते नहीं थक रहे हैं

TV
Spread the love

NDTV इंडिया से कई पुराने पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया है। उसमें से एक ‘एनडीटीवी इंडिया’ की मैनेजिंग एडिटर निधि कुलपति हैं जो अपने 23 वर्षों के लंबे और उल्लेखनीय जुड़ाव के बाद चैनल से अलग हो गई है। दूसरे असद उर्र रहमान किदवाई जिन्होंने 27 सालों बाद चैनल से अलग होने का फैसला लिया। ये दोनों ही पत्रकारों को इस्तीफा दिए करीब 1 हफ्ते हो गए लेकिन उनके साथ काम करने वाले, उनके चाहने वालों को आज भी इस पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। निधि कुलपति ने अपने आखिरी बुलेटिन में दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि अगर आपका साथ नहीं होता तो यह सफर कभी भी इतना लंबा नहीं हो सकता था।

आपको बता दें, निधि कुलपति ने पत्रकारिता में अपने सफर की शुरुआत वर्ष 1991 में ‘न्यूज़ ट्रैक’ से की थी। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन, टीवीआई, जी न्यूज, बीबीसी और फिर ‘एनडीटीवी’ में काम किया। अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस की रिपोर्टिंग से उन्होंने शुरुआती दौर में ही अपनी पहचान बना ली थी। 

यह रिपोर्टिंग उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्राइम टाइम में कवर की थी, जिससे उनकी पत्रकारिता को विशेष सराहना मिली। लंदन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद वह भारत लौटीं और अपने अब तक के सफर में हिंदी मीडिया में एक सशक्त और संवेदनशील आवाज के रूप में उभरीं।  एनडीटीवी पर उनके कई कार्यक्रम- विशेष रूप से प्राइम टाइम शो अपनी गहन समझ, निष्पक्षता और गंभीर विमर्श के लिए पहचाने जाते हैं। समाचार4मीडिया की ओर से निधि कुलपति को उनके शानदार करियर और पत्रकारिता के प्रति समर्पण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी अपने अनुभव और दृष्टिकोण से मीडिया और समाज को नई दिशा देती रहेंगी।

निधि के साथ-साथ असद भी एनडीटीवी से रिटायर्ड हुए। असद 26 साल 11 महीने 2 दिन एनडीटीवी से जुड़े रहे। जब जवान थे तब असद जी एनडीटीवी से जुड़े और आज 58 साल उम्र रिटायर्ड हो रहे है। किसी भी प्राइवेट संस्था में 27 साल तक काम करना कोई छोटी बात नहीं है। ये तब संभव है जब आप का न्यूज रूम शानदार हो, आपके साथ काम करने वाले लोग शानदार हो।

Roys (प्रणय-राधिका) ने एनडीटीवी को प्यार से बनाया कि यहां काम मशक़्क़त से नहीं बल्कि बहुत आराम से हुआ करता था। न्यूज रूम हमेशा परिवार के तरह लगता था। बहुत सारी बधाई Asad Ur Rahman Kidwai (असद उर रहमान किदवई)। पिछली यादों को याद करते हुए अब आप को आगे बढ़ना है।