Noida News: दिल्ली-एनसीआर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से जोड़ने के लिए वाया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे रैपिड रेल (Rapid Rail) के विकल्प पर मुहर लगने की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida का ये इलाका बनेगा Mini Mumbai..नौकरी मिलेगी..निवेश भी होगा
इस बैठक में नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद होंगे। यह रूट छोटा होने के कारण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व आईजीआई एयरपोर्ट के बीच आवाजाही में कम समय लगेगा। परियोजना की लागत भी कम होगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से यात्री सेवाओं का संचालन अक्टूबर 2026 से होगा। नोएडा एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी से व्यावहारिकता व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर तैयार कराई गई है। एनसीआरटीसी की रिपोर्ट पर पिछले दिनों मुख्य सचिव डीसी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परीचौक होते हुए नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाले विकल्प पर सहमति दी गई।
लखनऊ में सीएम योगी करेंगे बैठक
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. नियाल सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह (Arunveer Singh) ने गौतमबुद्ध नगर में बीते शुक्रवार को सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में नोएडा एयरपोर्ट से आईजीआई एयरपोर्ट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे रैपिड रेल रूट पर विचार करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति देते हुए 14 दिसंबर को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में एनसीआरटीसी रैपिड रेल परियोजना के सुझाए गए रूट का प्रस्तुतिकरण करेगा।
इन रूट को जोड़ने की योजना
नियाल की योजना सराय काले खां मेरठ रैपिड रेल रूट (Rapid Rail Route) पर डीएनडी के नजदीक एयरपोर्ट रैपिड रेल कॉरिडोर को कनेक्ट कराने की बात कही है। यहां से नॉलेज पार्क 2 होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल पहुंचेगी। डीएनडी से नालेज पार्क 2 तक कॉरिडोर तकरीबन 25 किमी लंबा होगा। नोएडा एयरपोर्ट तक इस कॉरिडोर की दूरी तकरीबन 8 किमी होगी।
रूट छोटा होने से होगी समय की बचत
नियाल सीईओ ने बताया है कि गाजियाबाद (Ghaziabad) से ग्रेटर-नोएडा वेस्ट होकर होकर नोएडा एयरपोर्ट रूट गाजियाबाद, ग्रेटर-नोएडा की कनेक्टिविटी के लिए अच्छा है, लेकिन दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों के लिए लंबा ओर अधिक समय लेने वाला है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर रूट छोटा होगा और यात्रियों के समय की बचत भी होगी।
इन रूट पर भी दी गई रिपोर्ट
एनसीआरटीसी (NCRTC) ने अपनी रिपोर्ट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व सराय काले खां से न्यू अशोक नगर , नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर नॉलेज पार्क 2 कॉरिडोर पर भी अपनी रिपोर्ट दी है। लेकिन इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी कम होने के कारण ईस पर विचार न करने का सुझाव दिया है।
इस रूट पर न्यू अशोक नगर, ओखला बर्ड सेंक्चुरी, नोएडा सेक्टर-142 स्टेशन और 3 कोच की ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है। नॉलेज पार्क 2 से यह कॉरिडोर ईको टेक, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18, 20, 21, 29 होकर नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।