Punjab

Punjab में जल्द शुरू होगी 2.0 स्कीम, सरकार इन लोगों को देगी 2.5 लाख रुपये

पंजाब
Spread the love

Punjab के लोगों के लिए अच्छी खबर है।

Punjab News: पंजाब के लोगों (People) के लिए अच्छी खबर है। पंजाब में भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) जल्द ही लागू होने जा रही है। इससे पंजाब के लाखों लोगों को फायदा होगा। बता दें कि पहले पंजाब सरकार (Punjab Government) और केंद्र सरकार मिलकर 1.75 लाख रुपये देती थी। अब उक्त राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया है। ज्यादातर सरकारी योजनाएं (Government Schemes) गरीब और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर चलाई जाती हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ‘AAP’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा- सरकारी नौकरियां देने में पंजाब बना देश का रोल मॉडल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वित्त विभाग से मिल गई हरी झंडी

पंजाब में इसी महीने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) लागू होने जा रही है। इसे वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में लोगों को पहले 1,75,000 रुपए की सहायता दी जाती थी। जिसमें 25 हजार रुपये पंजाब सरकार और डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार देती थी।

लेकिन अब इस योजना में पंजाब सरकार (Punjab Government) 25000 रुपए की जगह 1 लाख रुपए देगी। केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर आपको 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, एक बाथरूम और एक रसोई घर बनाने के लिए धनराशि दी जाती है।

ये भी पढ़ेः Punjab: स्टूडेंट्स के लिए पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है फैसला?

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत लाभ के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं। लाभार्थियों को इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है।

इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को पिछले 5 वर्षों में केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा।