19 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज मंगलवार, 19 अगस्त 2025 का दिन अति शुभ है। आज के दिन के स्वामी हनुमान जी है और दिन की शुरुआत शौर्य व रक्त के कारक मंगल ग्रह से होती है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाए तो जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और महादेव अति प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी भक्त पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

मेष राशि (Aries) कार्यक्षेत्र में आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता के चलते लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही, कुछ साहसिक निर्णयों और कार्यों के चलते आपका व आपके परिवार का गौरव भी बढ़ेगा। नौकरी करने वालों का दिन भी अच्छा रहने वाला है और कार्य समय पर पूर्ण होंगे। वहीं, आप सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी भाग ले सकते हैं, जिससे मन को सुकून मिलेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके धन आगमन के रास्ते खोलेंगे, जो आपको खुशी देंगे और आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप यदि किसी से कोई बात बोले, तो बहुत ही सोच समझकर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आपका कोई पुराना प्यार वापस आ सकता है, जिससे आपके रिश्तों में कोई कड़वाहट खड़ी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
मिथुन राशि (Gemini) कारोबार के मामले में आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर कोई कानूनी मामला चल रहे है, तो उसमें सावधान रहने की जरूरत है। अन्यथा परेशानी खड़ी हो सकती है। वहीं, कार्यस्थल पर समय पर सही निर्णय ले पाने के कारण आपको बाधाओं और हानि का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी करने वालों को अधिकारियों के सहयोग से अधिकारों में वृद्धि हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer) आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों को भावनाओं में बेहतर कोई काम करने से बचना होगा। आप अपने पर्सनालिटी पर पूरा ध्यान देंगे, जिसके लिए आप खर्चा भी करेंगे। आपका कोई पारिवारिक मुद्दा आपको टेंशन दे सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपके रिश्ते में एक नयापन आएगा। आपको शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करना होगा, इसलिए कोई जोखिम न लें।
सिंह राशि (Leo) व्यापार करने वालों को कार्यक्षेत्र में कुछ नए परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। वहीं, नौकरी करने वालों के अधिकार में वृद्धि होगी, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक मामलों में आपको अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। परिवार की ओर से भी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को भी थोड़ा कंट्रोल करके चलना होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप अपने आस पड़ोस में किसी बात विवाद में ना उलझें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपका कोई कानूनी मामला यदि आपको समस्या दे रहा था, तो उसमें आपको विजय प्राप्त होगी और बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे, जिससे आपकी वाहवाही होगी।
तुला राशि (Libra) कामकाज के मामले में दिन सामान्य से कम अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सोच-विचार करके काम करने के बावजूद कुछ नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में आपको किसी भी जोखिम भरे काम को करने या फैसले लेने से बचना होगा। व्यापार करने वालों को भी छोटे-छोटे नुकसान हो सकते हैं, जिससे मन उदास रहेगा। परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें: Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई संशय चल रहा है, तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। जीवनसाथी के साथ आप छोटी-छोटी बातों पर ना झगड़ा करेंगे, इससे आपके आपसी रिश्ते में कड़वाहट उत्पन्न होगी। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। आपको सामाजिक सम्मान मिलने से खुशी होगी।
मकर राशि (Capricorn) आप पूरे दिन उत्साह और जोश से भरे रहेंगे, लेकिन आर्थिक मामलों में आपको कुछ अनावश्यक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बजट बनाकर चलना फायदेमंद रहेगा। नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है और बड़ी मात्रा में धन लाभ होने की भी संभावना है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के साथ भी आप अच्छा समय बिताएंगे, लेकिन वाहन चलाते वक्त सावधानी जरूर बरतें।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, उनके बॉस का पूरा समर्थन मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपका बिजनेस में भी रुकी हुई योजनाएं बेहतर लाभ देगी। आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतनी होगी। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius) कार्यक्षेत्र में आपको कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना होगा, अन्यथा हानि का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हर निर्णय या कार्य को धैर्य के साथ करना बेहतर रहेगा। हालांकि, आपके भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और नए-नए कार्यों की शुरुआत करने से भविष्य में बड़ा लाभ मिल सकता है। संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान दुकान आदि की खरीदारी के लिए बेहतर रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपकी सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। आपको रुका हुआ धन आपको मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिससे आप खुल खर्च करेंगे, लेकिन आप बाहर के खाने पीने पर ज्यादा ध्यान देंगे, जो आपकी पेट संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकती है। आप किसी पारिवारिक मामले को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह न करें।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

