Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नए साल में जिला स्तर पर विभिन्न विभागों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का प्लान तैयार कर लिया है। राज्य के मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने सभी विभाग मुखियों से जिलों में खाली पड़े पदों के रिकॉर्ड संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: संगरूर के स्कूल में खाना खाने के बाद 60 बच्चे बीमार, प्रिंसिपल सस्पेंड
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का 2024 का लोकसभा प्लान..जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा?
रिपोर्ट मिलने के बाद जिलों में अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए मुख्य सचिव सभी विभागों के आलाधिकारियों से संयुक्त रूप से मीटिंग करके आदेश जारी किए जाएंगे। हाल ही में सीएम भगवंत सिंह ने राज्य के अधिकारियों से मीटिंग कर बेरोजगारों को रोजगार देने संबंधी विभागों को निर्देश दिए थे।
नए साल से हो रोजगार देने का काम शुरू हो जाएगा। प्राप्त सूचना के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 17 हजार से अधिक पद रिक्त को भरने का प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को 2024 मार्च तक कई काफी संख्या में अलग अलग पदों पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के रिटायर हो जाएंगे। जबकि अधिक्तर कर्मचारी दिसंबर 2023 तक काफी रिटायर होंगें।
वहीं कुछ पदों को गत सरकारों ने किसी न किसी कारण भरा भी नही था, जिसके कारण जिलों के डिप्टी कमिश्नर, ऑफिस, तहसीलों, अलग अलग काउंसलों समेत बोर्ड-कारपोरेशनों के कर्मचारी शामिल हैं। राज्य सरकार ने 7 विभागों में रोजगार देने का प्लान तैयार किया है, जिसमें स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्च शिक्षा, पब्लिक हेल्थ, राजस्व, बाल विकास, लोक निर्माण आदि विभाग शामिल हैं।
इन विभागों के पब्लिक डीलिंग वाले पदों को प्राथमिक स्तर पर भरे जाने हैं। क्योंकि जिलों के प्रशासनिक दफतरों में पब्लिक का आना जाना सबसे ज्यादा होता है। राज्य सरकार का मानना है कि तहसीलों, पुलिस और डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में सबसे ज्यादा आम जनता अपने छोटे छोटे कामों व सरकार के योजनाओं संबंधी कामकाज को लेकर आते हैं।
हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब के सीएम मान सरकार की पहली प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार देना है। इस संबंध विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए निर्देश दिए हैं। नए साल में बेरोजगारों को रोजगार संबंधी एक नया तोहफा दिया जाएगा। जल्द ही सभी जिलों में रिक्त पड़े पदों को भर दिया जाएगा।