17 July 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 17 जुलाई को श्रावण कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज शाम 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट से कल सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 3 बजकर 39 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा।

मेष राशि (Aries) आज आपका दिन खास चीज की तैयार करने में निकल सकता है। धन, सुविधाओं और सांसारिक चीजों को लेकर आपके सोचने का तरीका बदल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई भी काम आपको सोच-समझकर करना होगा। अच्छी तरह सोच-विचार करके फैसले लेने से आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। आपको अपने अनुभवों से फायदा मिल सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित यदि कोई काम अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे। संतान को किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Shukra Gochar: जुलाई में शुक्र 15 दिनों के लिए गोचर, इन राशियों के लिए लाभ के योग!
मिथुन राशि (Gemini) इस राशि के लोगों के लिए कल का दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है। आपको दिनभर कामकाज के चलते ज्यादा भागदौड़ करने पड़ सकती है और कार्यों की वजह से दिन चिंता में व्यतीत हो सकता है। आपको अपनी पत्नी के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी इनकम बढ़ने से खुशी होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप दोस्तों और सगे संबंधियों से तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo) भाग्य सिंह राशि वालों का पूरा साथ देगा, जिससे आपका दिन अच्छा निकलने वाला है। कार्यस्थल पर स्थान परिवर्तन की संभावना बनी हुई है। लेकिन यह आपके लिए लाभकारी साबित होगी। व्यापार के मामले में आपको खास सहयोगी से अच्छी बातचीत बनाए रखने और मधुर वाणी का प्रयोग करने से लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत से कामों को करेंगे। किसी से बेवजह सलाह लेने से आपको बचना होगा। आप अपनी आय के सोर्सो पर पूरा ध्यान दें। आज का दिन आपके लिए आनंद में रहने वाला है। संतान को करियर को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों का दिन कल खुशनुमा रहेगा और सुख-शांति में वृद्धि होगी। इसी के चलते मानसिक तनाव भी कम होगा। कार्यक्षेत्र में किसी प्रिय मित्र की सलाह और सहयोग की मदद से आप अपने बिगड़े कार्यों को सुधार सकते हैं। साथ ही, सफलता भी प्राप्त करेंगे। कल नए अवसरों का लाभ उठाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छे कामों से सम्मान मिलेगा। आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। आप किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। आपकी अपने बॉस से कहासुनी हो सकती है, तो आप उसमें थोड़ा चुप रहें।
ये भी पढ़ेंः Malavya Yog: 500 साल बाद मालव्य योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
मकर राशि (Capricorn) आज के दिन आप कामकाज में बाकी दिन से अधिक व्यस्त रह सकते हैं। जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए व्यापार और व्यवसाय की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी तभी जाकर लाभ प्राप्त हो पाएगा। कार्यस्थल पर अधूरे कामों को कल ही पूरा करना जरूरी होगा, क्योंकि आगे आप ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए टेंशनों से भरा रहने वाला है। विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप अपने काम से जी बिल्कुल ना चुराएं। आपको आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।
कुंभ राशि (Aquarius) आपके लिए कल का दिन बेहतरीन रहने वाला है। भाग्य आपका पूरा साथ देगा, जिससे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आएगी। व्यापार में धन लाभ के भी अच्छे योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में भी हर मामले में पक्ष आपकी ओर ही रहेगा। आपके शत्रु कितने ही ताकतवर क्यों न हो वे आपके सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाएंगे। आपको कल हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और जीवन में खुशियां आएंगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपका बोलबाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी का सहयोग मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

