17 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज रविवार, 17 अगस्त 2025 का दिन अत्यंत शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन सिंह संक्रांति पड़ रही है। इस विशेष अवसर पर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है। रविवार का दिन सूर्य ग्रह से जुड़ा होता है, जिसे यश, कीर्ति और उत्तम स्वास्थ्य का कारक माना जाता है। ऐसे में इस दिन मां दुर्गा और सूर्यदेव की उपासना करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि सिंह संक्रांति के दिन विधिपूर्वक सूर्यदेव की आराधना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है।

मेष राशि (Aries) आपका दिन कारोबार के मामले में शुभ रहने वाला है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और बिजनेस करने वालों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आपके भौतिक विकास भी अच्छा योग बन रहा है और कुछ शुभ कार्यों में आप अपना धन लगा सकते हैं। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का मौका मिल सकता है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने पिताजी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आपकी कोई बात ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को बुरी लग सकती हैं। आप अपनी संतान की फरमाइश को पूरा करने के लिए आज कोई सेविंग भी खर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
मिथुन राशि (Gemini) कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ऐसे प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकते हैं जिन पर लंबे समय से काम करनी की इच्छा थी। वहीं, रचनात्मक कार्यों में भी आपका ज्यादा समय व्यतीत हो सकता है और इससे मन को सुकून भी महसूस होगा। अपने पसंद के कार्य करने से तनाव कम करने में सहायता मिलेगी और व्यापार में नई योजनाओं से लाभ हो सकता है। लेकिन इसके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति सलाह लेना लाभकारी होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपकी इनकम पहले से बेहतर होगी, क्योंकि आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप हंसी खुशी समय व्यतीत करेंगे। आप यदि किसी सरकारी काम को लेकर परेशान थे, तो वह अभी और परेशानी देगा। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है, नहीं तो आपके काम में समस्याएं आती रहेगी।
सिंह राशि (Leo) कार्यक्षेत्र में कामकाज के सिलसिले में दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। आपको जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और भागदौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन कुछ समय आपको नई योजनाओं पर ध्यान देने के लिए भी निकालना होगा। नौकरी करने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर विरोधी आपके कार्यों में रुकावट डालने का प्रयास कर सकते हैं।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए काम को लेकर कुछ कठिनाइयां लेकर आएगा, लेकिन आपने अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से दूर कर सकेंगे। इनकम को बढ़ाने के सोर्सो को बढ़ाने पर आप पूरा ध्यान देगे। आप किसी नई इनकम के जुड़ने से काफी खुश होंगे। आप किसी प्रोपर्टी की खरीदारी की योजना बना सकते हैं, उसके जरूरी कागजातों पर आप पूरा ध्यान दें। आप किसी पारिवारिक मामले को लेकर बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा न करें।
तुला राशि (Libra) व्यापार और कारोबार के मामले में दिन शुभ रहने वाला है। अगर कार्यक्षेत्र में लंबे समय से कोई विवाद, बाधा या समस्या चल रही थी, तो अब वे दूर हो सकती हैं। इससे तनाव कम होगा। व्यापार के मामले में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा सकता है, जिससे भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना होगा और किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक-ठाक रहने वाला है, क्योंकि आप कुछ पुरानी समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। आप अत्यधिक पानी वाली जगह जाने से बचे। राजनीति में आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है।
मकर राशि (Capricorn) आपके लिए दिन सामान्य रहने वाला है। व्यापार करने वालों को किसी व्यक्ति के सहयोग से लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अनुशासन अपनाने से लाभ हो सकता है और नौकरी करने वालों को अपने काम समय पर पूरे करने होंगे। रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिए भी आपको कुछ समय निकालना होगा। परिवार में संतान के भविष्य को लेकर कोई फैसला लेना पड़ सकता है।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। बुजुर्गों का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा। आप अपने खाने-पीने में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपका मन आज इधर उधर के कामो में ज्यादा लगेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और इसका असर आपके कामकाज पर भी पड़ सकता है। ऐसे में आप कारोबार पर थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे। वहीं, व्यापार करने वालों को समय पर प्रोजेक्ट पूरे करने से लाभ मिल सकता है। लेकिन कोई भी जल्दबाजी करने से बचें। सोच-समझकर फैसले करने से लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहेगा, उनको आर्थिक स्थिति को लेकर टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की भावनाओं का सम्मान करें। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा। आप अपने आस पड़ोस में किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।