अगर आप Delhi-NCR में रहते हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है।
Delhi-NCR: अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहते हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। बता दें कि गाजियाबाद में 15 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार मेला (Job Fair) के माध्यम से भर्ती निकली है। इस भर्ती में विभिन्न सेक्टरों की कंपनियां भाग ले रही है। यदि आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो आप क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida के इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिला 1 करोड़ 29 लाख का पैकेज
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यह मेला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सितंबर महीने में गाजियाबाद आगमन पर घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में लगाने की तैयारी है। नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण कराना आवश्यक है। जिला प्रशासन ने क्यूआर कोड जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सितंबर माह के पहले सप्ताह में गाजियाबाद आ सकते हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, परियोजनाओं को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है।
बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
गाजियाबाद (Ghaziabad) आगमन पर मुख्यमंत्री सरकारी योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्टफोन वितरित करेंगे। चयनित पात्रों को लोन भी दिया जाएगा। इसके अलावा वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिससे बेरोजगारों को नौकरी मिल सके।
ये भी पढ़ेः नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को CM Yogi का तोहफा, जल्द होगी 63 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री
इसके लिए 100 से अधिक कंपनियों से संपर्क किया गया है, जो रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों को कंपनी में नियुक्ति देंगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय (Piyush Rai) ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति रोजगार मेले में प्रतिभाग कर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसको क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा।