Punjab में चुनाव को लेकर 12,583 आवेदन प्राप्त हुए : सिबिन सी

चुनाव 2024 पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में लोकसभा मतदान (Lok Sabha Voting) 2024 के दौरान राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव मुहिम से सम्बन्धित गतिविधियों की मंजूरी के लिए 12,583 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 23 मई तक 9616 आवेदन सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों द्वारा मंजूर कर लिये गये हैं। सिर्फ़ 378 आवेदन बकाया हैं। इसके इलावा 1656 आवेदनों को नामंजूर किया गया है और 318 आवेदन विचाराधीन हैं जबकि 615 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: अवैध बिल्डिंगों को लेकर Action Mode पर नगर निगम कमिश्नर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि हवाई ग़ुब्बारों के लिए 10 आवेदनों को मंज़ूरी दी गई है जबकि घर-घर जाकर प्रचार करने की मंजूरी के लिए 144 आवेदनों को मंज़ूर किया गया है। इसके साथ ही हैलीकापटर और हेलीपैड के प्रयोग के लिए 25 आवेदन, लाउडस्पीकर पर्मिट के लिए 9 आवेदन और अस्थायी पार्टी दफ़्तर खोलने के लिए 555 आवेदनों को मंज़ूरी दी गई है।

इसी तरह पैंफलेट बांटने के लिए 59 आवेदन मंजूर किये गये हैं जबकि वीडियो वैनों की मंज़ूरी के लिए 54, लाउडस्पीकर सहित मीटिंगें करने के लिए 2083 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। इसके आलावा लाउडस्पीकर से बिना मीटिंगों के लिए 279 आवेदनों को मंज़ूरी दी गई है, वहीं नुक्कड़ मीटिंगों और लाउड स्पीकरों के लिए 2653 आवेदन-पत्र मंजूर किये गये हैं।

बैनर और झंडे प्रदर्शित करने के लिए 542 आवेदनों को मंज़ूरी दी गई है। पोस्टर, होर्डिंग और यूनीपोल प्रदर्शित करने के लिए 1228 आवेदन मंजूर किये गये हैं। लाउडस्पीकर पर्मिट वाले वाहनों के लिए 759 आवेदनों को मंज़ूरी दी गई, जबकि संसदीय क्षेत्र के अंदर वाहन पर्मिटों के लिए 174 आवेदन मंजूर किये गये हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab News: पटियाला..केक खाने से हुई बच्ची की मौत मामले में HC का बड़ा फैसला

उन्होंने आगे बताया कि सबसे अधिक 2078 आवेदन लुधियाना से प्राप्त हुए हैं। इसी तरह 1258 आवेदन पटियाला से और 690 आवेदन जालंधर से प्राप्त हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि राज्य में पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए एक समान माहौल यकीनी बनाने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।