12 May 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 12 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और सोमवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज रात 10 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज वैशाखी पूर्णिमा है। पूर्णिमा तिथि के दिन देवी-देवताओं की पूजा के साथ ही दान-पुण्य और ध्यान करना भी बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन धार्मिक कार्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति व्यक्ति को होती है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और आपके काम में गति आएगी। चंद्रमा की उपस्थिति व्यापार में साझेदारी और कस्टमर डीलिंग से अच्छा लाभ दिला सकती है। यदि आप फ्रीलांसर हैं तो कोई बड़ा क्लाइंट आपकी सेवाएं ले सकता है। नौकरपेशा जातकों को वरिष्ठों से मान्यता और सम्मान मिल सकता है। आपकी नेटवर्किंग बढ़ेगी और आपको लोगों से मिलने-जुलने के अवसर बढ़ेंगे, जिससे आगे चलकर मुनाफा मिलेगा। निवेश के लिए दिन अनुकूल है, आगे चलकर बड़ा लाभ होगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करेंगे। आप किसी काम को लेकर योजना बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा और आप बेवजह के कामों को लेकर क्रोध न करें। आपके कामों में यदि रुकावट आ रही थी, तो वह आपकी मेहनत से दूर होती दिख रही है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही रही थी, तो वह भी दूर होगी।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सायंकाल में भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी!
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों को करियर में बड़ी सफलता हासिल होगी। रचनात्मक क्षेत्रों जैसे मीडिया, मार्केटिंग, डिज़ाइन, या शिक्षा में कार्यरत जातकों को नाम और धन दोनों की प्राप्ति होगी। कोई फ्रीलांस या एक्स्ट्रा प्रॉजेक्ट आपके हाथ में आ सकता है। जिससे आपकी मासिक आय में इजाफा होगा। कारोबारियों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। शेयर बाजार या क्रिप्टो जैसे अस्थायी निवेशों में सोच-समझ कर ही कदम रखें, हालांकि दिन छोटा मुनाफा देने में सक्षम है। सीनियर सहयोगी से प्रेरणा मिलेगी।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। भाई-बहनों को आपका पूरा सहयोग मिलेगा। आप यदि कोई निवेश करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने आप पड़ोस में हो रहे हैं वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको सफलता मिलेगी, लेकिन आपका धन खर्च अधिक करना होगा। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपकी कला और कौशल में सुधार आएगा।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन थोड़ा व्यस्त और तनावपूर्ण हो सकता है और आपको धन संबंधी मामलों में नुकसान हो सकता है। उसके बावजूद आप आय के नए स्रोतों की तलाश में सफल रहेंगे। ऑफिस में किसी पुराने टास्क को पूरा करके आप बॉस की नजरों में चढ़ सकते हैं। फाइनेंस सेक्टर, सरकारी सेवा या लॉ से जुड़े जातकों के लिए कोई सरकारी पेमेंट या बोनस मिलने की संभावना है। बिजनस में पुराने निवेश से अब लाभ आने की शुरुआत हो सकती है। कोई यात्रा खर्च बढ़ा सकती है, लेकिन उससे व्यवसायिक संबंध बनेंगे।
कन्या राशि (Virgo) नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपने विरोधियों से सावधान रहें और कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है, वह उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आप अपने व्यवसाय के कामों में कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे और आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों के लिए लाभ और सफलता का दिन है। आपके करियर में स्थिरता के साथ-साथ लाभ की भी स्थिति बन रही है। विवादों का निपटारा होने से रुके हुए कार्य शुरू होंगे। किसी बड़े सरकारी प्रोजेक्ट में भागीदारी हो सकती है। आय वृद्धि के लिए नया व्यवसायिक मॉडल या सब्सिडियरी प्लानिंग करनी पड़ सकती है। जमीन, प्रॉपर्टी, शेयर या फिक्स्ड इनकम जैसे क्षेत्रों में निवेश से बड़ा लाभ हो सकता है। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो उपयुक्त ऑफर मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपको काम को लेकर कोई लोन आदि लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है और आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों के लिए दिन मिलाजुला हो सकता है। आपको करियर में थोड़ा जोखिम उठाने का मन होगा और यदि रणनीति स्पष्ट है तो फायदा निश्चित है। व्यापार में निवेश का अच्छा समय है, खासकर आईटी, ई-कॉमर्स या एजुकेशन सेक्टर में। ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर आपकी सहभागिता बढ़ेगी और आपकी भूमिका मजबूत होगी। यदि आप स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं, तो कोई बड़ा क्लाइंट मिल सकता है। दोस्तों या परिचितों से आर्थिक सहायता या व्यापारिक सलाह मिल सकती है जो फायदेमंद होगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए शुभ-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरीपेशा जातक अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को हैरान करेंगे। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकती है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। विद्यार्थियों का मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज को फरमाइश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सड़क पर पड़ी इन चीजों को भूलकर भी न लांघें, वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत!
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को पैसों के मामले में थोड़ा सोचकर खर्च करने की सलाह है। आपको स्वास्थ्य के साथ-साथ पैसों के मामले में भी सतर्क रहना होगा। कोई पुरानी आर्थिक चूक सामने आ सकती है, जिससे आपकी योजनाओं में थोड़ी रुकावट आ सकती है। लेकिन व्यापार में नये प्रयोग करने से आपको सफलता मिल सकती है। यदि आप टेक या इनोवेशन सेक्टर में हैं तो किसी निवेशक या संस्थान से ऑफर मिल सकता है। ऑफिस में अपनी योग्यता का सही समय पर प्रदर्शन करने से भविष्य में फायदा मिलेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक है। कारोबार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देगी। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं और रोमनी दिन व्यतीत करेंगे। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर हो सकती हैं। आपके करीबी आपके कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

