31 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
1 नवंबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और शुक्रवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। आज स्नानदान श्राद्धादि की अमावस्या है। आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, उसके बाद आयुष्मान योग लग जायेगा। आज देर रात 3 बजकर 31 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Diwali 2024: दिवाली पर बंदनवार लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर में आएगी खुशहाली
मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ मिलेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। कोई काम यदि पूरा करने में आपको समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपकी कोई गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे मांफी मांगनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आपको ध्यान देने की आवश्यकता है।
वृष राशि (Taurus) वृष राशि के जातकों के लिए कल दिन बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपको निर्णय लेने की क्षमता कम को लाभ मिलेगा। आपके दिए गए सुझावों का कार्य क्षेत्र में स्वागत होगा। नौकरी में बदलाव के बारे में आप कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां आपकी शाख व सम्मान में वृद्धि होगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप किसी से कोई काम बहुत ही सोच समझ कर करें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो आपके काम अटक सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के जातक अपने खर्चों को लेकर टेंशन में रहेंगी। आपकी टेंशन देखकर आपके माता-पिता भी परेशान हो सकते हैं। आपके परिवार में बड़े सदस्य आपको कुछ सुझाव दे, तो आप उसे पर अमल अवश्य करें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर कोई महत्वपूर्ण ले सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी संतान की संगति कुछ गलत लोगों के साथ बैठ सकती है, जिस पर आपको ध्यान देना होगा। बिजनेस में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपनी सुख सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। पारिवारिक बिजनेस को लेकर आपके पिताजी से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी।
कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि के जातकों का कल कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। राजनीतिक और कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सचेत रहना होगा। आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को समय से पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है। आप अपनी शान शौकत की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, लेकिन ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा। आपने यदि किसी से कोई वादा किया, तो आपको उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी और आपके मन में सकारात्मक विचार रहेंगे, जिससे लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के जातकों को कल अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा। यदि कामो में जल्दबाजी दिखायी, तो कोई नुकसान हो सकता है। आप कोई बड़ा जोखिम लेने से बचे, तो आपको काम अधिक रहने के कारण आप अपनी सेहत के साथ लापरवाही कर सकते हैं। खान-पान में गड़बड़ी आपकी किसी बड़ी समस्या को बढ़ा सकते है। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले। विद्यार्थियों को मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके घर किसी नये वाहन के आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, क्योंकि आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आप किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: वास्तु दोष से परेशान हैं, तो इस दिवाली अपनाएं ये टिप्स, घर में आएंगी खुशियां
मकर राशि (Capricorn) मकर राशि के जातक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों से भी उनकी खटपट होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में यदि आपने किसी को कोई जिम्मेदारी दी, तो उसमें ढील दे सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को पार्टनरशिप पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी की कोई बात को लेकर पछतावा हो सकता है। आप अपने सहयोगियों से कोई मन की बात ना करें, नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, तो आपके कामों से आपकी छवि और निखरेगी। लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। परिवार में कोई सदस्य यदि आपको सुझाव दें, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। माता जी को यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से घेरे हुए था, तो वह भी दूर हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि उनका ध्यान इधर-उधर भटकने की संभावना है।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के जातको के लिए दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, इसलिए आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें, नहीं बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आप यदि किसी से कुछ कर्ज लगे, तो उसे वह उतारने मे सफल रहेगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी कोई बिजनेस डील फाइनल होते होते अटक सकती है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।