नैशनल न्यूज़ चैनल Zee Media के चैनल ज़ी हिंदुस्तान(Zee Hindustan) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक चैनल जल्द ही नए तेवर-नए कलेवर में नज़र आएगा। नाम होगा Zee Bharat । अंदरखाने में इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: कहानी..Zee हिंदुस्तान की..जानिए क्यों बंद हुआ चैनल?
सूत्रों से ये भी ख़बर है कि चैनल पहले की तरह नैशनल ख़बरें ही दिखाएगा। हालांकि चैनल कब से रीलॉन्च होगा, चैनल को लीड कौन करेगा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आपके बता दें अभी कुछ समय पहले तक ज़ी हिंदुस्तान को वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह(Shamsher Singh) लीड कर रहे थे। लेकिन अचानक से मालिकान ने चैनल को बंद करने का फैसला ले लिया। हालांकि चैनल बंद नहीं हुआ है। ज़ी न्यूज़ के ही पत्रकारों की देख-रेख में चैनल चल रहा है। फिर से चैनल को सजाने-संवारने का काम किया जाएगा।
आपके बता दें लॉन्चिंक से अब तक 6 से ज्यादा बार ज़ी ग्रुप के इस चैनल का नाम बदल चुका है।
ज़ी यूपी से ज़ी संगम
ज़ी संगम से- इंडिया 24X7
इंडिया 24X7- ज़ी हिंदुस्तान
जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में फिर से रिलॉन्च
शमशेर सिंह के नेतृत्व में रिलॉन्च
अगर यही नाम रहा तो देखना होगा कि ज़ी भारत दर्शकों पर कितना असर छोड़ता है
(Diclaimer-ज़ी मीडिया के पत्रकारों से बातचीत पर आधारित)
Read: Zee Hindustan, KhabriMedia, News Update, Latest News Hindi, Breaking News