बिजनेस पत्रकारों के लिए Zee Business में Vacancy

जॉब्स
Spread the love

‘जी मीडिया’ (Zee Media) को अपने बिजनेस न्यूज चैनल ‘जी बिजनेस’ (Zee Business) और इसकी वेबसाइट के लिए शो प्रोड्यूसर्स और कंटेंट राइटर्स की तलाश है।

ये भी पढ़ेंZEE मीडिया में प्रोड्यूसर से लेकर वीडियो एडिटर की भर्ती

सभी भर्तियां मुंबई/नोएडा के लिए की जाएगी। इसके लिए चैनल की तरफ से विज्ञापन भी जारी किया गया है। चैनल में शो प्रोड्यूसर के लिए तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही मार्केट ट्रेंड्स की अच्छी समझ भी होनी चाहिए। इसके साथ बिजनेस न्यूज और स्टॉक मार्केट की जानकारी भी जरूरी है।

ये भी पढ़ेंएंकर प्राची पराशर की लंबी छलांग

इसके अलावा चैनल की वेबसाइट zeebiz.com में कंटेंट राइटर्स (हिंदी/अंग्रेजी) के पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक के पास पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। स्टॉक मार्केट, आईपीओ, म्युचुअल फंड, कमोडिटीज और पर्सनल फाइनेंस आदि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

कैंडिडेट  अपना रिज्युमे shweta.s@zeemedia.esselgroup.com पर भेज सकते हैं।

READ Zee Media, Job Opening, Khabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist,