Noida

Noida से ग्रेटर नोएडा तक बिना जाम के फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida से ग्रेटर नोएडा तक नहीं मिलेगा जाम, यहां बन रही है नई सड़क

Noida News: नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा का सफर अब ट्रैफिक जाम फ्री होगा। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को कनेक्ट करने के लिए नॉलेज पार्क-3 स्थित शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल (Hindon Bridge) तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें से 250 मीटर का हिस्सा द्रोणाचार्य कॉलेज (Dronacharya College) तक एलिवेटेड होगा और पुस्ता के किनारे बनी सड़क से जाने वाले वाहनों के लिए सबवे बनेगा।
ये भी पढ़ेंः Diwali-छठ पर UP-बिहार जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social media

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के परी चौक और सूरजपुर घंटाघर टी-प्वाइंट पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए एलजी गोलचक्कर से नोएडा सेक्टर-146 और 147 को सीधे कनेक्ट करने के लिए साल 2015 में योजना तैयार की गई थी, जो जमीन अधिग्रहण समेत कुछ दूसरे वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पाई। इसके लिए हिंडन पर पुल का निर्माण हो रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में सड़क बनाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण ने शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक 60 मीटर चौड़ी और एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। हिंडन पुस्ता (Hindon Pusta) से नॉलेज पार्क की ओर द्रोणाचार्य कॉलेज तक 250 मीटर सड़क एलिवेटेड होगी, जिससे हिंडन पुस्ता के किनारे बनी सड़क से होकर गुजरने वाला ट्रैफिक किसी भी प्रकार बाधित न हो। ऐसे में एलजी चौक से नोएडा की ओर जाने वाले वाहन बिना किसी समस्या के अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में सस्ते फ्लैट..जानिए कब से स्टार्ट होगी बुकिंग

करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क और सबवे के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य दो साल रखा गया है। इस संपर्क मार्ग के बनकर तैयार हो जाने पर एलजी चौक से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा सेक्टर-146 और 147 पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा। इसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से भी जोड़ा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के अनुसार परी चौक पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शारदा गोलचक्कर और हिंडन पुल तक सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा कनेक्ट हो जाएंगे। हिंडन पुस्ता के किनारे बनी सड़क से होकर जाने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सबवे का निर्माण किया जा रहा है।