गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा लोगों से जनसंवाद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। शायद यही वजह है कि नोएडा के सेक्टर 27 स्थित उनके दफ्तर में हर दिन लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है। एक ही उम्मीद लिए कि डॉक्टर शर्मा ना सिर्फ उनकी सुनेंगे बल्कि उनकी समस्या का हल भी निकालेंगे।
शनिवार को भी डॉक्टर महेश शर्मा ने दफ़्तर में आए क्षेत्र के लोगों के साथ आत्मीय मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। यही नहीं जब लोगों ने डॉक्टर शर्मा के सामने अपनी समस्याएं रखी तो उन्होंने फौरन उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिसकी वजह से उनसे अपनी समस्याएं लेकर मिलने आए लोग बेहद खुश भी हुए।