Noida: लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी दल अपने चुनाव प्रचार में जोरों शोरो से लगे हुए हैं। केन्द्र की सत्ता में बैठी बीजेपी (BJP) इस बार के चुनाव में पीएम मोदी के विकास वाली गारंटी के नाम पर वोट मांग रही है। तो वहीं विपक्ष, पीएम मोदी (PM Modi) के विजयरथ को रोकने की तमाम कोशिशों में लगा हुआ है। हालांकि इसका कोई ख़ास फायदा होता दिख नहीं रहा है। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के समर्थक इस बार भारी मतों से उनके विजयी होने का भरोसा जता रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः आपके साथ से गौतमबुद्ध नगर में फिर से कमल खिलेगा: डॉ. महेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) क्षेत्रवासियों को मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) की लाभकारी योजनाएं गिना रहे हैं। साथ ही डॉक्टर महेश शर्मा (Dr Mahesha Sharma) हर रोज गांव चलो अभियान, जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं जिनमें हजारों की भीड़ उमड़ रही है। इन अभियानों के साथ ही सांसद डॉक्टर शर्मा कार्यकर्तों में नया उत्साह लाने के लिए लगातार बूथ सम्मेलन भी आयोजित करा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक..पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर महेश शर्मा खुर्जा विधानसभा स्थित रॉयल रिसोर्ट फार्म, मदार दरवाजा खुर्जा एवं जेडी इंटरनेशनल स्कूल न्यू शिवपुरी पहुंचे। वहाँ डॉक्टर शर्मा ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनसे एक बार पुनः पूर्ण बहुमत के साथ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन सीट से कमल खिलाने की अपील की।
डॉक्टर महेश शर्मा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर में जनसंपर्क अभियान के तहत सोलंकी फार्म हाउस तथा राज नारायण की कोठी, खुर्जा में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर महेश शर्मा क्षेत्रवासियों और नारी शक्ति से संवाद की और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ कमल के फूल वाला बटन दबाने की अपील की।
इस जनसंपर्क और महिला सम्मेलन के दौरान खुर्जा विधानसभा विधायक मीनाक्षी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।