Supertech head office noida

Supertech के फ़्लैट ख़रीदारों का इतना बुरा हाल आपने नहीं देखा होगा

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक के फ्लैट बायर्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि सुपरटेक के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) हेड ऑफिस पर बर्तन बजा कर जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करने वालों में सुपरटेक इकोविलेज-2 (Supertech Ecovillage-2) के फ्लैट बायर्स के साथ विभिन्न परियोजनाओं में काम करने वाले ठेकेदार और कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल थे। फ्लैट बायर्स का घर नहीं मिल रहा, ठेकेदारों को बकाया पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। सुपरटेक के ठेकेदारों ने पिछले सप्ताह भी आईआरपी (IRP) से मिलने नहीं देने पर धरना प्रदर्शन किया था। सुरक्षा कर्मियों और सुपरटेक के स्टाफ के बीच जमकर विवाद भी हुआ था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बहरहाल, मौके की नजाकत को देखते हुए सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस मौके पर मुस्तैद है।
ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..ग्रेटर नोएडा-वेस्ट में गंगाजल मिलने की तारीख़ आ गई


सुपरटेक इकोविलेज-2 (Supertech Ecovillage-2) के फ्लैट बायर्स का कहना है कि बिल्डर ने उनसे पैसे लिए लेकिन उन्हें अभी तक घर नहीं मिल पाया है। कंपनी दिवालिया हो गई है, पिछले दो साल से सारा कामकाज आईआरपी देख रहा लेकिन फिर भी अधूरे टॉवरों में निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। फ्लैट बायर्स पैसे देने के बाद ठगा महसूस कर रहें हैं। घर खरीदारों का सवाल है कि पिछले दो साल से कंपनी पर आईआरपी बैठा है, दो साल में आईआरपी ने अपनी जेब भरने के अलावा सोसाइटी को पूरा करने और फ्लैट बायर्स को घर दिलाने के लिए क्या काम किया है। जिन्हे घर का कब्ज़ा मिला हुआ है उनकी रजिस्ट्री के लिए क्या किया?

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: गौर सिटी के सभी निवासी ध्यान दें

पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन के बाद ठेकेदारों को बकाया पैसों का भुगतान करने का आश्वाशन मिला था, लेकिन भुगतान ना होने की स्थिति में ठेकदारों ने फिर से प्रदर्शन किया। ठेकेदारों की ओर से बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों ने भी बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। ठेकदारों का कहना है कि उनसे काम करवाने का बाद उनका बकाया क्यों नहीं दिया गया। सुपरटेक उनसे काम करवाने के बाद उनका बकाया नहीं दे रहा। ऊपर से कंपनी उल्टा पैसे मांग रही जिसके बदले ठेकदारों को फ्लैट देने की बात कही जा रही। ठेकदारों ने भी साफ़ कह दिया है कि जब खाने को ही पैसे नहीं तो कंपनी का फ्लैट लेकर क्या करेंगे?